Advertisement

खेतों में लगी आग आंधी से भड़की, 15 साल का लड़का जिंदा जला

 करनाल / करनाल में दर्दनाक हादसा, खेतों में लगी आग आंधी से भड़की, 15 साल का लड़का जिंदा जला




 बाल राजपूतान गांव में दर्दनाक हादसा हुआ। खेतों में लगी आग में एक 15 वर्षीय किशोर फंस गया और झुलसकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसके साथ गए दो किशोर बचा लिए गए। घटना बुधवार को हुई। इसके बाद परिवार में मातम पसर गया तो पुलिस ने शव पोस्टमार्ट के बाद स्वजनों को सौंप दिया। घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई।

जानकारी के मुताबिक, गांव वासी रमेश कुमार के खेत में बुधवार की शाम को रीपर से तूड़ी बनाई जा रही थी। 15 वर्षीय उसका बेटा रोहित अपने अन्य दो साथियों के साथ बाइक पर तूड़ी बना रहे लोगों के लिए चाय देने गया था। इसी दौरान अचानक रास्ते में बासा गांव की ओर से खेतों में लगी आग भड़क गई। रोहित आग की लपटों व धुएं में घिर कर फंस गया। रोहित के साथियों को खेत में काम कर रहे लोगों ने भरसक प्रयास कर बचा लिया जबकि रोहित उन्हें आंधी चलने के कारण नजर नहीं आया। बाद में जब रोहित की तलाश की तो उस समय उसकी जान जा चुकी थी।

सलाम खाकी न्यूज से क्राइम रिपोर्टर सुमित कुमार

No comments:

Post a Comment