Advertisement

पुलिस की वर्दी में आए दो अज्ञात लुटेरों साढ़े 7 लाख रुपये की नकदी लूट

 फतेहाबाद / वर्दी वाले गुंडे अन्नदाता की साल भर की कमाई लेकर फरार, मंडी से गेंहू बेचकर आ रहा था किसान 






फतेहाबाद।लॉकडाउन में ज्यादातर लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं, जिससे बाजारों सहित मुख्य सड़कों पर भी सन्नाटा पसरा रहता है। इसी का फायदा अपराधी भी उठाने लगे है। कल  शाम पुलिस की वर्दी में आए दो अज्ञात लुटेरों द्वारा रतिया ब्रांच नहर की पटरी पर गांव गुल्लरवाला के समीप एक किसान को धमकाते देते हुए जबरन उससे साढ़े 7 लाख रुपये की नकदी लूटकर फरार होने का समाचार है। घटना के बाद पीड़ित किसान ने इस बारे में अपने परिजनों को सूचना दी। इसके बाद पीड़ित के भाई ने इसकी शिकायत पुलिस को दी।

सलाम खाकी न्यूज से क्राइम रिपोर्टर सुमित कुमार

No comments:

Post a Comment