Advertisement



*सीआईए स्टाफ जीन्द को मिली बडी सफलता, 505 ग्राम अफीम के साथ नशा तस्कर काबू।*


*आरोपी पर पहले भी मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामले है दर्ज। अदालत से जमानत पर आया हुआ था आरोपी।*

सलाम खाकी न्यूज़

जींद पुलिस 15 मई (2021)

*जीन्द पुलिस अधीक्षक वसीम अकरम* द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ चलाए गये विशेष अभियान के दौरान उनके द्वारा दिये गये सख्त दिशा-निर्देशों की




 पालना करते हुए जीन्द सीआईए स्टाफ ईन्चार्ज मनीष सहारण के कुशल नेतृत्व में सीआईए स्टाफ जीन्द ने मलिकपुर लिंक रोड से आरोपी पूर्ण सिहं वासी मलिकपुर तहसील सफिदों को काबू करके 505 ग्राम अफीम बरामद की है।



*सी.आई.ए स्टाफ जीन्द ईन्चार्ज मनीष सहारण* ने जानकरी देते हुए बताया कि सीआईए स्टाफ की टीम अपराधों की रोकथाम के लिए असन्ध सफिदों रोड नजदीक गांव खेडा खेमवती के पास मौजूद थी कि ए.एस.आई सुरेन्द्र को गुप्त सुचना मिली कि एक व्यक्ति सफेद कुर्ता-पायजामा पहने अपने




 मोटरसाईकिल पर भारी मात्रा में नशीला पदार्थ लिए हुए है जो गावं मलिकपुर से सफिदों आने वाला है। जिस सूचना पर ए.एस.आई सुरेन्द्र ने अपनी टीम के साथ असन्ध-सफिदों रोड पर नाका बन्दी करके तलाशी के दौरान आरोपी पुर्ण सिहं को काबु करके उसके कब्जा से 505 ग्राम अफिम बरामद की हैं।




 पुलिस ने अफिम सहित मोटरसाईकिल को कब्जा में ले कर थाना सदर सफिदों में मुकदमा नम्बर 148 दिनांक 14.05.2021 धारा 18-61-85 एन.डी.पी.एस. एक्ट का दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। आरोपी पर पहले भी मादक पदार्थ अधिनियम के तहत 3 मामले दर्ज हैं। जिन मुकदमों में आरोपी अदालत से जमानत पर आया हुआ था।





आरोपी पूर्ण सिहं को अदालत में पेश करके 2 दिन का पुलिस रिमाण्ड हासिल किया गया जिस दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ करके नशा तस्कर गिरोह को काबू किया जाऐगा। अफिम कहाॅ से सप्लाई होता है और कौन-कौन इस तस्करी में संलिप्त है सबका पता लगाकर कानूनी कार्यवाही की जाएगी। 

सलाम खाकी न्यूज़ से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट



पुलिस प्रवक्ता अमित कुमार


No comments:

Post a Comment