लॉक डाउन के दौरान गुरू नानक पुरा पुलिस चौकी ने 5.75 ग्राम हेरोइन सहित एक व्यक्ति को किया काबू।
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद पुलिस 20 मई पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के दिशा निर्देश अनुसार गुरु नानक पुरा पुलिस चौकी इंचार्ज एएसआई आंनद के नेतृत्व में
पुलिस टीम ने लॉक डाउन के दौरान एक व्यक्ति को 5.75 ग्राम हेरोइन सहित काबू किया है।चौकी इंचार्ज एएसआई आंनद ने जानकारी देते हुए बताया कि
पुलिस टीम गस्त पर थी तभी रतिया रोड़ जांगड़ा वाली गली गुरुनानक पुरा मोहले में एक व्यक्ति पैदल पैदल चलते आ रहा था सामने पुलिस को आते देख घबरा गया पुलिस ने शक के
आधार पर उसकी तलाशी ली तो आरोपी के पास हेरोइन बरामद हुई पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर उसके कब्जे से हेरोइन बरामद कर ली गई पकड़े गए आरोपी की पहचान जंगीर सिंह वासी गुरु नानक पुरा
मोहल्ला के रूप में हुई है आरोपी पहले ही एन डी पी एस एक्ट में जेल जा चुका है जो 15/20 दिन पहले जेल से छूट कर आया था और आते ही दोबारा नशा तस्करी करने लगा था ।पुलिस ने आरोपी के
खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना शहर फतेहाबाद में अभियोग अंकित कर आगामी कार्यवाहीं सुरु कर दी है।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
,,,,
No comments:
Post a Comment