Advertisement

पलवल में 50 हजार का ईनामी बदमाश गिरफ्तार

 


पलवल में 50 हजार का ईनामी बदमाश गिरफ्तार



-सीआईए टीम ने किया आरोपी गिरफ्तार

-हत्या के मामले फरार चल रहा था आरोपी

-आरोपी ने धुल्हैंडी पर्व वाले दिन गोली मारकर की थी युवक की हत्या

-आरोपी को अदालत में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया

-रिमांड अवधि के दौरान किया जाएगा आरोपी से हथियार बरामद

-फरीदाबाद जिले के गांव सागरपुर का रहने वाला है आरोपी कपूर

-आरोपी को दो साथी फिलहाल फरार

-एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर भेजा जा चुका है जेल

-फरार आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस




सलाम खाकी न्यूज से क्राइम रिपोर्टर सुमित कुमार


No comments:

Post a Comment