जींद पुलिस ने*बिना परमिशन के खेत में बने कमरे में शराब बेचते हुए अभियुक्त काबू, 432 बोतल अवैध शराब बरामद।*
*गावं असरफगढ से नाजायज शराब की चलती भट्ठी पकडी, 60 लीटर लाहण बरामद।*
सलाम खाकी न्यूज़
*जीन्द पुलिस 22 मई पुलिस अधीक्षक वसीम अकरम* द्वारा अवैध शराब तस्करी रोकने के लिए के लिए चलाए विशेष अभियान के तहत उनके द्वारा दिये गये शख्त-दिशा निर्देशों की पालना करते हुए थाना सदर जीन्द प्रभारी निरिक्षक दिनेश कुमार के कुशल नेतृत्व में गावं खरकरामजी से अनील वासी खरकरामजी के खेत में बने कमरे से 432 बोतल अवैध शराब बरामद की है। सदर थाना के अन्तर्गत चौकी सी.आर.एस.यू. के एरिया में आरोपी सुरेन्द्र वासी असरफगढ को नाजायज शराब की भट्ठी व 60 लीटर लाहण सहित काबू किया है।
*थाना प्रभारी निरिक्षक दिनेश कुमार* ने बताया कि जीन्द सदर थाना की टीम अपराधों की रोकथाम के लिए सिंधवी खेडा गावं मे मौजूद थी कि उ.नि. राममेहर को गुप्त सुचना मिली कि अनील वासी खरकरामजी अपने खेत में बने कमरे में अवैध शराब बेच रहा है। जिस सूचना पर टीम द्वारा मौके पर जाकर रैड की गई व आरोपी अनील
उपरोक्त को काबू करके उसके कब्जे से 432 बोतल अवैध शराब बरामद की गई है। आरोपी के खिलाफ थाना सदर जीन्द में कोरोना महामारी के दौरान सरकार द्वारा जारी आदेशों की अवहेलना करने पर आपदा प्रबन्धन अधिनियम व आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
उन्होने बताया कि थाना सदर के अन्तर्गत पुलिस *चौकी सी.आर.एस.यू. ईन्चार्ज मोनिका देवी* ने गुप्त सूचना के आधार पर गावं असरफगढ से नाजायज शराब बनाते हुए चलती भट्ठी सहित आरोपी सुरेन्द्र वासी असरफगढ को काबू करके उसके कब्जे से 60 लीटर लाहण बरामद किया है। आरोपी के खिलाफ थाना सदर जीन्द में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
सलाम खाकी न्यूज़ से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
जीन्द पुलिस प्रवक्ता अमित कुमार।
No comments:
Post a Comment