Advertisement




*लॉकडाउन की अवहेलना करने पर पिछले 15 दिनों में 2819 वाहन चालकों के चालान, 408 वाहन जब्त* 

सलाम खाकी न्यूज़


  हिसार पुलिस 18 मई (2021)    *पुलिस उप महानिरीक्षक सह पुलिस अधीक्षक हिसार श्री बलवान सिंह राणा, आईपीएस* ने राज्य सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए लॉकडाउन की अवधि बढ़ाए जाने पर सभी थाना, पुलिस चौकी प्रभारियों और नाकों पर तैनात पुलिस कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को रोकने के लिए *महामारी अलर्ट - सुरक्षित हरियाणा* के अंतर्गत लॉकडाउन के दिशा निर्देशों की सख्ती से पालना करवाने बारे निर्देश दिए है। 




      पुलिस उप महानिरीक्षक सह पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार जिला पुलिस हिसार ने सख्ती करते हुए पिछले 15 दिनों में लॉकडाउन के निर्देशो की अवहेलना करने वाले 2819 वाहन चालकों के मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत चालान और 408 वाहनों को जब्त किया गया है। इसी के साथ ही मास्क संबंधित निर्देशो की अवहेलना करने पर 3904 नागरिकों के मास्क संबंधित चालान कर इतने ही मास्क निशुल्क वितरित किए है। साथ ही पुलिस उप महानिरीक्षक सह पुलिस अधीक्षक महोदय ने आमजन से अपील की है कि अपने घरों में रहे, बिना किसी उचित कारण अपने घर से बाहर न निकले व कोरोना महामारी के प्रसार को रोकने में प्रशासन की मदद करें। आमजन सोशल मीडिया जैसे व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्वीटर और इंटाग्राम पर किसी भी आधारहीन व असत्यापित वीडियो या पोस्ट न डाले और ना ही दूसरे द्वारा डाली गई पोस्ट को शेयर करे। ऐसा करने वाले के खिलाफ नियमनुसार कानूनी कार्यवाही की जाएगी।






*अवैध हथियार सहित एक व्यक्ति काबू*

      

      *पुलिस उप महानिरीक्षक सह पुलिस अधीक्षक महोदय* के निर्देशानुसार थाना अग्रोहा की पुलिस टीम ने गस्त के दौरान सूचना के आधार पर आर्यन पब्लिक स्कूल फ्रांसी के पास से एक व्यक्ति को काबू कर एक अवैध देसी पिस्तौल 32 बोर बरामद हुआ।  नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम गांव फ्रांसी निवासी संदीप उर्फ बिला बताया। बरामद अवैध पिस्तौल को कब्जा पुलिस लेकर संदीप उर्फ बिला के खिलाफ थाना अग्रोहा में आर्म्स एक्ट के अंतर्गत अभियोग अंकित कर गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई।


*मोटरसाइकिल चोर गिरफ्तार*

       थाना शहर की पुलिस टीम ने बांधा उत्तर प्रदेश हाल राजीव नगर हिसार निवासी प्रेम सागर को थाना शहर हिसार में आईपीसी की धारा 379 के तहत अंकित अभियोग संख्या 221 दिनाक 13.05.2021 में गिरफ्तार किया गया है।

   आरोपी ने मिलगेट हिसार निवासी स्वामी नंदन की मोटरसाइकिल लोहा मंडी हिसार से चुराई थी। पुलिस टीम ने आरोपी से चोरी शुदा मोटरसाइकिल बरामद की है। आरोपी को आज पेश अदालत कर जेल भेज दिया गया है।


*चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर चोरीशुदा समान बरामद*


       थाना उकलाना की पुलिस टीम ने उकलाना मंडी निवासी अनवर त्यागी की उकलाना मंडी स्थित यश कापी उद्योग नामक दुकान से सामान चोरी के आरोपी उकलाना मंडी निवासी रामनिवास उर्फ निवासा को थाना उकलाना में आईपीसी की धारा 457/380 के तहत अंकित अभियोग संख्या 122 दिनाक 15.05.2021 में गिरफ्तार किया गया है ।

   पुलिस टीम ने आरोपी से चोरी शुदा एक कूलर, एक गैस सिलेंडर और 2 पंखे बरामद किए है। आरोपी को आज पेश अदालत कर जेल भेज दिया गया है।

सलाम खाकी न्यूज़ से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट


No comments:

Post a Comment