कंटेनमेंट जोन में तैनात पुलिस कर्मचारियों को काढ़ा व दवाएं वितरित
एसपी ने कहा : ड्यूटी के साथ-साथ अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें पुलिस कर्मचारी
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद, 1मई। जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण की चैन तोडऩे को लेकर वीकेंड लॉकडाउन को सख्ती से लागू करवाने को लेकर पुलिस अधीक्षक श्री राजेश
कुमार के दिशा-निर्देशानुसार पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। पुलिस कर्मचारियों की टीमें जहां जिलेभर में लगातार गश्त कर रही है वहीं विभिन्न मार्गों पर नाकाबंदी कर लॉकडाउन की उल्लंघना करने वालों पर
कार्यवाही भी की जा रही है। पुलिस विभाग का ऑफिस स्टाफ भी फिल्ड पर ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मचारियों के साथ पूरा सहयोग कर रहा है। पुलिस विभाग में कार्यरत फार्मासिस्ट मुकेश कुमार और महेन्द्र द्वारा एसपी के निर्देशानुसार कंटेनमेंट जोन में ड्यूटी कर रहे पुलिस
कर्मचारियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए उन्हें आयुष काढ़ा, गिलोय वटी, अणु तेल, विटामिन सी टेबलेट, सेनेटाइजर व मास्क वितरित किए वहीं प्लस ऑक्सीमीटर से समय-समय पर शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा भी जांची जा रही है। पुलिस
अधीक्षक श्री राजेश कुमार ने कंटेनमेंट जोन में ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपनी ड्यूटी करने के साथ-साथ अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें और मास्क पहनकर रखें और समय-समय पर हाथ सेनेटाइज करते रहे।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
क्राइम रिपोर्टर
सुमित कुमार की रिपोर्ट
.........





No comments:
Post a Comment