टोहाना CIA पुलिस ने 130 ग्राम अफ़ीम सहित एक बाइक सवार को किया काबू सलाम खाकी न्यूज़
टोहाना CIA पुलिस ने 130 ग्राम अफ़ीम सहित एक बाइक सवार को किया काबू
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद पुलिस 14 अप्रैल पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के द्वारा नशा तस्करों पर कार्यवाही के दिशा निर्देश अनुसार टोहाना सीआईए
इंचार्ज एसआई साधु राम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गस्त के दौरान एक व्यक्ति को 130 ग्राम अफ़ीम सहित गिरफ़्तार किया है।सीआईए इंचार्ज एसआई
साधु राम ने जानकारी देते हुए बताया कि सीआईए टीम गस्त पर थी । बोस्ती रोड़ नज़दीक ठरवी गांव के पास एक व्यक्ति बाइक से आ रहा था पुलिस को देख कर घबरा गया और आनन
फानन में बाइक बन्द हो गई पुलिस ने शक के आधार पर तलाशी ली तो आरोपी के कब्जे से 130 ग्राम अफ़ीम बरामद हुई हैं।पकड़े गए आरोपी की पहचान यशपाल पुत्र वेदप्रकाश निवासी
दनोदा खुर्द जिला जींद के रूप में हुई है आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत
मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही हेतू सदर थाना टोहाना को सौंप दिया है।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment