Advertisement

जाखल पुलिस ने जुआ खेलते हुए 6 लोगों को किया गिरफ्तार 34500-/रुपए जुआ राशि बरामद व सट्टा खाई वाली के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर ₹10050-/रुपए बरामद सलाम खाकी न्यूज़


 

जाखल पुलिस ने जुआ खेलते हुए 6 लोगों को किया गिरफ्तार 34500-/रुपए जुआ राशि बरामद व सट्टा खाई वाली के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर ₹10050-/रुपए बरामद


सलाम खाकी न्यूज़


फतेहाबाद पुलिस 13 अप्रैल जाखल थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए रेलवे रोड जाखल से 6 लोगों को गिरफ्तार किया है।




 उनके कब्जे से ताश वह 34500-/रुपए  की जुआ राशि बरामद की है वही जाखल पुलिस ने सट्टेबाजी करने के आरोप में एक व्यक्ति को 10050-/रुपए की सट्टा राशी सहित गिरफ्तार किया है।




 जाखल थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कुछ लोग  सार्वजनिक स्थान रेलवे रोड जाखड़ पर जुआ खेल रहे हैं सूचना पाते ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए रेलवे रोड पहुंची




 जुआ खेलते हुए 6 व्यक्तियों को 34500-/ रुपए  की  राशि व तास सहित गिरफ़्तार क़िया है। वहीं जाखल पुलिस ने सट्टेबाजी करने के आरोप में एक व्यक्ति को 10050 सहित गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गैंबलिंग एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।




सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट













......

No comments:

Post a Comment