Advertisement

वीकेंड लॉक डाउन की पहली रात,,, रोड़ी थाना पुलिस ने संभाला मोर्चा

 


रोड़ी पुलिस ने हरियाणा पंजाब की सीमा पर की नाकाबंदी,  चौकसी बढ़ाई


वीकेंड लॉक डाउन दौरान लोगो की आवाजाही व वाहनों के आवागमन पर रहेगी रोक - थाना प्रभारी




बड़ागुढ़ा (गुरनैब सिंह दंदीवाल) कोरोना संक्रमण फैलाव को रोकने के लिए हरियाणा सरकार ने सिरसा सहित प्रदेश के 9 जिलों में वीकेंड लॉक डाउन लागू करने के आदेश जारी किए है। जिला सिरसा में भी वीकेंड लॉक डाउन शुक्रवार 30 अप्रैल को रात्रि 10 बजे से प्रभावी होगा जो 3 मई सोमवार को प्रात: 5 बजे तक लागू रहेगा। इस संबंध जानकारी देते हुए

थाना प्रभारी उपनिरीक्षक गुरमीत सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार ने वीकेंड लॉक डाउन लागू करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा

आदेश दिए है जिसके तहत क्षेत्र में इन आदेशों के तहत कोई भी नागरिक अपने घरों से बाहर नहीं निकलेंगे। 



इसके साथ-साथ वाहनों के 

आवागमन व पैदल नागरिक सार्वजनिक स्थलों पर घूमने पर पाबंदी रहेगी। उन्होंने बताया कि इस संबंध में क्षेत्र के गांवों में सरपंच, नंबरदार को कहकर धार्मिक स्थल पर लगे लाउडस्पीकर के माध्यम से अनाउंसमेंट करवा कर ग्रामीणों को आगाह कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा जारीहिदायतों की सख्ती से पालना करने के लिए पुलिस टीम द्वारा गस्त जारी है इस दौरान यदि कोई व्यक्ति कानून की अवेहलना करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।



 उन्होंने कहा कि ऐहतियात तौर पर सूरतिया, मतड़, रोड़ी आदि हरियाणा

 पंजाब की सीमा पर स्थित गांवों में नाका बंदी भी कर दी गई है और चैकिंग अभियान चला लगातार क्षेत्र में निगरानी रखे हुए हैं।जिला प्रशासन द्वारा जारी की पालना करते हुए जिम्मेदार नागरिक सहयोग कर बिना किसी ज़रुरी काम के घरों से बाहर न निकलें और मास्क लगाकर रखें।



No comments:

Post a Comment