Advertisement

जाखल पुलिस ने मैक्सी ट्रक से पकड़ा 40 किलो कचरा डोडा पोस्त, एक आरोपी को किया गिरफ्तार कर भेजा जेल। सलाम खाकी न्यूज़


  जाखल पुलिस ने मैक्सी ट्रक से पकड़ा 40 किलो कचरा डोडा पोस्त, एक आरोपी को किया गिरफ्तार कर भेजा जेल।

सलाम खाकी न्यूज़


फतेहाबाद,30 अप्रैल। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के दिशा निर्देश अनुसार नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों की




 धरपकड़ करते हुए थाना जाखल एस एच ओ सुरेन्द्  सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने एक मैक्सी ट्रक से 40 किलोग्राम कचरा डोडा पोस्त बरामद कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जबकि उसका लड़का अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग




 गया। पकड़े गए युवक ने अपना नाम महेन्द्र निवासी नायक बस्ती जाखल बताया है। पुलिस ने थाना जाखल में दोनों के खिलाफ मादक पदार्थ




 अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर फरार युवक की तलाश शुरू कर दी गई है। जाखल पुलिस टीम एएसआई हरपाल सिंह के नेतृत्व में गश्त के दौरान नशीले पदार्थो की रोकथाम व कारोना डियुटी के सम्बन्ध मे नायक बस्ती जाखल से गांव तलवाडा की तरफ जा रहे थे। उसी दौरान नायक बस्ती की ओर से एक





 गाड़ी आई जिसे पुलिस ने शक के आधार पर रूकने का इशारा किया। पुलिस को देखकर गाड़ी चला रहा युवक गाड़ी छोड़कर खेतों की तरफ भाग गया।




 पुलिस ने जब गाड़ी को चैक किया तो उसमें महेन्द्र छिपा बैठा था। पुलिस ने उसे काबू कर गाड़ी से 40 किलो कचरा डोडा पोस्त बरामद किया। आरोपी को आज कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में हिसार भेजा जाएगा।



सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट

--------------------- 








,,,,

No comments:

Post a Comment