हिसार स्पैशल स्टाफ पुलिस ने *अवैध हथियार सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार । आरोपी को आज पेश अदालत कर भेजा जेल #################### वहीं दूसरे मामले में हिसार थाना शहर पुलिस ने चोरी के आरोप में एक व्यक्ति को किया काबू *सलाम खाकी न्यूज़
हिसार स्पैशल स्टाफ पुलिस ने
*अवैध हथियार सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार । आरोपी को आज पेश अदालत कर भेजा जेल
####################
वहीं दूसरे मामले में हिसार थाना शहर पुलिस ने चोरी के आरोप में एक व्यक्ति को किया काबू
*सलाम खाकी न्यूज़
हिसार पुलिस 28 अप्रैल (2021) *पुलिस उप महानिरीक्षक सह पुलिस अधीक्षक हिसार श्री बलवान सिंह राणा, आईपीएस* के निर्देशानुसार स्पेशल स्टाफ हिसार की पुलिस टीम ने पुरानी ऑटो मार्केट जिंदलबीपार्क से गस्त के दौरान पुलिस टीम को
देख असहज हुए लड़के को शक के आधार पर काबू किया। नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम गांव उकलाना निवासी सागर बताया। नियमनुसार तलाशी लेने पर सागर से 1 अवैध पिस्तौल .32 बोर बरामद हुआ। बरामद अवैध पिस्तौल को कब्जा पुलिस लेकर सागर के खिलाफ थाना शहर हिसार में आर्म्स एक्ट के अंतर्गत अभियोग अंकित कर गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी को आज पेश अदालत कर जेल भेज दिया गया है।
######################
वहीं दूसरे मामले में हिसार थाना शहर पुलिस ने
*चोरी के आरोप में एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार*
*पुलिस उप महानिरीक्षक सह पुलिस अधीक्षक महोदय* के निर्देशानुसार थाना शहर हिसार की पुलिस टीम ने ठंडी सड़क निवासी अरुण उर्फ भिंडी व संजय उर्फ कालू को थाना शहर हिसार में आईपीसी की धारा 380 के तहत अंकित अभियोग संख्या 194 दिनाक 19.04.2021 में गिरफ्तार किया गया है।
आरोपियों ने 18.04.2021 को मोरीगेट हिसार निवासी विनोद कुमार के निर्माणधीन मकान से पानी की मोटर चुराई थी। पुलिस टीम ने आरोपियों से चोरी शुदा मोटर बरामद की है। आरोपियों को आज पेश अदालत कर जेल भेज दिया गया है।
सलाम खाकी न्यूज़ से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment