Advertisement

भट्टू कलां पुलिस ने 14.20 ग्राम हेरोइन सहित बाईक सवार तस्कर को किया काबू सलाम खाकी न्यूज़


  भट्टू कलां   पुलिस ने 14.20 ग्राम हेरोइन सहित बाईक सवार तस्कर को किया काबू 


सलाम खाकी न्यूज़

फतेहाबाद, 28 अप्रैल।पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के दिशा निर्देश अनुसार भट्टू थाना प्रभारी एस आई ओमप्रकाश के नेतृत्व में नशा  तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए थाना भट्टूकलां पुलिस ने




 मोटरसाइकिल सवार युवक को 14.20 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक ने अपना नाम छोटूराम उर्फ कालू निवासी मेहूवाला बताया है। थाना भट्टूकलां में आरोपी के खिलाफ मादक




 पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को आज कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में हिसार भेजा जाएगा। भट्टूकलां पुलिस की टीम एएसआई रविन्द्र के




 नेतृत्व में गश्त के दौरान रेलवे लाईन ओवरब्रिज के नीचे पहुंची तो मोटरसाइकिल पर आ रहे एक युवक को शक के आधार पर रूकवाया। पुलिस ने जब युवक की तलाशी ली तो उसकी कमीज के नीचे जेब से प्लास्टिक लिफाफे में रखी 14.20 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।



सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 भट्टू ब्लाक प्रभारी

 प्रमोद मित्तल की रिपोर्ट


No comments:

Post a Comment