Advertisement

मुख्यमंत्री हरियाणा की प्रेस कॉन्फ्रेंस।


चंडीगढ़।।


मुख्यमंत्री हरियाणा की प्रेस कॉन्फ्रेंस।



फरीदाबाद के मेडिकल कॉलेज में 100 बेड की व्यवस्था की जा रही है


गुरुग्राम में एक गेस्ट हाऊस में 250 बेड की व्यवस्था की जा रही है



फरीदाबाद में सेना डॉक्टर और पैरा मेडिकल स्टाफ भेजेगी छात्रों को और वालंटियर को जिम्मेदारी लगाई जा रही है


हमारे ऐसे अधिकारी जो मेडिकल फील्ड से हैं उन्हें भी अस्पतालों में लगाया जा रहा है


मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ व्यवस्था हमारे कंट्रोल में रहेगी


केंद्र ने हमारा ऑक्सीजन का कोटा 70 मीट्रिक टन बढ़ाकर 232 मीट्रिक टन कर दिया है


एयर लिफ्ट करके दो टैंकर ओडिशा भेजे हैं


हमने 5 कंपनियों को ऑक्सीजन सप्लाई का लाइसेंस दिया है करीब 7 को आज शाम तक लाइसेंस दे दिया जायेगा


एलपीजी सिलेंडर्स का भी इस्तेमाल ऑक्सीजन सप्लाई के लिए किया जाएगा


विदेश से भी हमे ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर हमे ऑफर हुए हैं


दो दिन पहले मैं रोहतक गया था मेरा खुले मन से बात करने की आदत है लाग लपेट कर मैं नही बोलता


रोहतक में भी मैंने व्यवस्था की जानकारी दी थी इस दौरान एक वाक्य मेरे मुंह से निकला कि जो चला गया है उसे वापस नही ले सकते


इस साधारण सी बात का बवंडर खडा किया गया 


मेरा निवेदन है कि किसी के भी जाने का हमे पूरा दुख है


आज विवाद का विषय नही संवाद का विषय है


हमे अपने राजनैतिक और इलाके के मतभेद भुलाकर काम करना चाहिए


हमे कई लोगों और संस्थाओं से भी फोन आ रहे हैं और मदद की आफर की जा रही है


माइल्ड सिम्पटम वाले मरीज घर में ही ठीक हो सकते हैं उन्हें अस्पताल जाने की जरूरत नही है


मुझे आज ही एक ट्वीट मिला है जिसमे बताया गया कि एक 85 साल के बुजुर्ग ने 40 साल के मरीज के लिए बेड छोड़ दिया है


अब हमें माहौल को पॉजिटिव बनाना है मिलकर काम करना है


समाज एक जुट होकर इस बीमारी से लड़े मेरी यही अपील है




आज आपके पास सिर्फ जानकारी देने नही आया हूँ


जनता से कुछ बातें साझा भी करनी हैं


कोरोना हमारे अनुमान से ज्यादा बढ़ रहा है


मानसून में बाढ़ का अनुमान तो लगाया जा सकता है लेकिन अगर सुनामी आ जाये तो अनुमान नही लगाया जा सकता है


कल हमारा अधिकतम 11931 का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा सामने आया है


हमारा मोर्टलिटी रेट नियंत्रण में है ये अभी भी 1.8 है कई राज्यों में ये 3 फीसदी के करीब है


सबसे बड़ा संकट ऑक्सिजन का सामने आया है


ऑक्सीजन की कमी नही है लिक्विड ऑक्सीजन की कमी है गैसीयस ऑक्सीजन हमारे पास पर्याप्त है


ऑक्सीजन को लाने ले जाने में दिक्कत है


मैंने हाल ही में 5 जिलों का दौरा किया है।


सीएम का बयान हमरा किसी भी जिले में लोकडाउन का कोई भी विचार नही है


लोकडाउन से आर्थिक चक्र रुक जाता है इसके अलावा हमने सभी गाइडलाइंस को सख्ती से लागू किया है पूरे प्रदेश में धारा 144 लगाई गई है


सीएम ने कहा हमने केंद्र से 300 मीट्रिक टन ऑक्सिजन की मांग की थी


फिलहाल 232 मीट्रिक टन मिल रही है पहले इतनी मिल जाये उसके बाद आंकलन करेंगे 

सलाम खाकी न्यूज से क्राइम रिपोर्टर सुमित कुमार


No comments:

Post a Comment