Advertisement

गुरु नानक पुरा पुलिस चौकी को मिली बड़ी सफलता 50 ग्राम हेरोइन सहित एक तस्कर को किया काबू । सलाम खाकी न्यूज़


गुरु नानक पुरा पुलिस चौकी को मिली  बड़ी सफलता 50 ग्राम हेरोइन सहित एक तस्कर को किया काबू ।


सलाम खाकी न्यूज़


फतेहाबाद 16 अप्रैल पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के दिशा निर्देश अनुसार नशा तस्करी करने वालों पर कड़ी कार्यवाही करते हुए ए एस आई  रविंद्र कुमार के नेतृत्व में गुरु नानक पुरा




 पुलिस चौकी ने 50 ग्राम हेरोइन सहित एक तस्कर को पकड़ने में सफलता हासिल की है।थाना शहर के अन्तर्गत गुरु नानक पुरा पुलिस चौकी इंचार्ज एएसआई





 रविंदर कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस टीम ने नाका बन्दी के दौरान रतिया चुंगी पर एक संदिगध व्यक्ति को देखा और उस व्यक्ति की शक के





 आधार पर तलाशी ली गई तो उके कब्जे से पुलिस को 50 ग्राम हेरोइन बरामद हुई पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम राम सोनी पुत्र संतलाल सोनी वासी रतिया बताया ।   पुलिस ने तुरन्त




 कार्यवाहीं करते हुए आरोपी को गिरफ़्तार कर हेरोइन अपने कब्जे में लेकर  आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी




 कार्यवाही थाना शहर फतेहाबाद के अंतर्गत बस अड्डा चौकी इंचार्ज एसआई महेंद्र सिंह को सौंपी गई है। 

सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट









........

No comments:

Post a Comment