फतेहाबाद शहर पुलिस ने 10.15 ग्राम हेरोइन सहित बाईक सवार युवक को किया गिरफ्तार, सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद शहर पुलिस ने 10.15 ग्राम हेरोइन सहित बाईक सवार युवक को किया गिरफ्तार,
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद, 3 अप्रैल। शहर फतेहाबाद पुलिस की टीम ने गश्त के दौरान मोटरसाइकिल सवार एक युवक को 10.15 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक की पहचान आकाश निवासी मॉडल टाऊन हाल
आबाद लाजपत नगर फतेहाबाद के रूप में हुई है। पुलिस ने आकाश व उसके एक साथी दीपक उर्फ दीपू निवासी लाजपत नगर के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने
आकाश को आज माननीय अदालत में पेश किया गया। शहर फतेहाबाद पुलिस की टीम एसआई निहाल सिंह के नेतृत्व में पुराने बस अड्डे से जगजीवनपुरा मोहल्ला की तरफ गश्त कर रही थी। पुलिस टीम जब पार्क के
पास पहुंची तो सुंदर नगर की तरफ से मोटरसाइकिल पर आ रहा युवक सामने पुलिस की गाड़ी देखकर घबरा गया और बाईक को वापस मोडऩे
लगा। पुलिस ने शक के आधार पर आकाश नामक युवक को काबू कर उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 10.15 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment