Advertisement

टोहाना सीआईए पुलिस ने क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते दो व्यक्तियों को किया गिरफ्तार,1 लाख 6 हजार की नगदी सहित एक लैपटॉप,एक एल ई डी व 5 मोबाईल फोन बरामद सलाम खाकी न्यूज़


 

 टोहाना सीआईए पुलिस ने क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते दो व्यक्तियों को किया गिरफ्तार,1 लाख 6 हजार की नगदी सहित एक लैपटॉप,एक एल ई डी व 5 मोबाईल फोन  बरामद

सलाम खाकी न्यूज़

फतेहाबाद,30 अप्रैल। सीआईए टोहाना इंचार्ज एसआई साधु राम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण गुप्त सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए




 आईपीएल मैचों पर सट्टा लगवा रहे दो युवकों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए युवकों की पहचान सन्नी निवासी किला मोहल्ला टोहाना




 व श्याम निवासी प्रेम नगर टोहाना के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके कब्जे से 1 लाख 6 हजार रुपये की नगदी, 4 मोबाइल फोन, एक कैल्कुलेटर, एक एलईडी व अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस ने शहर टोहाना में आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत




 मामला दर्ज कर कार्यवाही की है। टोहाना सीआईए इंचार्ज एसआई साधुराम ने बताया कि 




एचसी मनजीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम टोहाना क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि प्रेम नगर




 टोहाना के एक मकान की छत पर बने कमरे में दो युवक आईपीएल मैचों पर सट्टेबाजी कर रहे हैं। इस सूचना के बाद पुलिस टीम ने मौके पर छापेमारी कर दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया।

सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट






,,,,,

No comments:

Post a Comment