सहारनपुर- होली एवं शब-ए-बारात के अवसर पर शान्ति व्यवस्था में नागरिक सुरक्षा के पदाधिकारियों के सहयोग हेतू नागरिक सुरक्षा कार्यालय कलक्ट्रेट सहारनपुर में पुलिस सिविल डिफेंस के वार्डनों के साथ एक समन्वय गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें रंगों के त्योहार होली और इबादत के पर्व शब-ए-बरात को साम्प्रदायिक सौहार्द शांतिपूर्वक समपन्न कराने के लिए विस्तृत रुप से चर्चा हुई वार्डनों से सुझाव लेकर उनको उचित निर्देश देते हुऐ पुलिस की अगले दिन होने वाली होली के लिए भी आमंत्रित किया गया।
अधीक्षक नगर राजेश कुमार सिंह एवं चीफ वार्डन राजेश कुमार जैन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । बैठक में नागरिक सुरक्षा पदाधिकारियों के साथ-साथ सभी धर्मो के धर्म गुरूओं CO तथा नगर थाना क्षेत्र के समस्त प्रभारी निरीक्षकों के द्वारा प्रतिभाग किया गया।
पुलिस अधीक्षक-नगर राजेश कुमार सिंह ने कहा कि नागरिक सुरक्षा के पदाधिकारी प्रत्येक पर्व पर शान्ति व्यवस्था में अपना सहयोग प्रदान करते है और वार्डन्स के सहयोग से ही प्रत्येक पर्व सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न होते है। नागरिक सुरक्षा के वार्डन्स पुलिस एवं आम जनों के मघ्य एक महत्वपूर्ण कड़ी का काम करते है। समाज सेवा की भावना एवं अच्छी सोच रखने वाले लोग ही नागरिक सुरक्षा संगठन में वार्डन्स के रूप में भर्ती होते है। प्रत्येक अवसर पर चीफ वार्डन राजेश कुमार जैन के नेतृत्व में सभी वार्डन पुलिस के कंधे से कंधा मिलाकर ड्यूटी करते है सभी धर्मो के पर्व को सम्पन्न कराने में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका रहती है
उन्होंने समस्त थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि समर्पण भाव से कार्य करने वाले इन लोगो को थाने में पूर्ण सम्मान दिया जाए कही किसी स्तर पर किसी भी थाने में इनकी अनदेखी बर्दास्त नही होगी
उन्होंने कहा कि नागरिक सुरक्षा के पदाधिकारियों की बात को सम्मान के साथ प्राथमिकता पर सुना जाये।
क्षेत्राधिकारी-प्रथम चन्द्रपाल शर्मा ने कहा कि होली पर्व को पूर्ण उत्साह के साथ शान्तिपूर्ण वातावरण में मनाये एवं पर्वो को मनाते समय सरकार द्वारा जारी कारोना की गाईड लाईन का भी पालन किया जाये एवं आमजनों को भी इसके प्रति जागरूक किया जाये।
क्षेत्राधिकारी-सदर दुर्गाप्रसाद तिवारी ने का कि आगामी त्यौहारों में नागरिक सुरक्षा वार्डन्स से पूर्ण सहायोग की अपेक्षा रहेगी। आपके क्षेत्र या समाज में कोई भी संदिग्ध घटना/व्यक्ति नजर आये जो उसकी सूचना तुरन्त पुलिस को दे, ताकि पर्वो का माहौल खराब न हो।उन्होंने कहा कि चीफ वार्डन राजेश कुमार जैन का नेतृत्व और कार्यप्रणाली की जितनी भी सराहना की जाए वो फिर भी कम है
उप नियन्त्रक शिवराज सिंह ने कहा कि नागरिक सुरक्षा के वार्डन्स प्रत्येक अवसर पर अपना महत्वपूर्ण सहयोग निःस्वार्थ भाव से प्रदान करते है और भविष्य में भी प्रदान करते रहेगें।
चीफ वार्डन राजेश कुमार जैन ने कहा कि वह नागरिक सुरक्षा संगठन के वार्डन्स की तरफ से आवश्वस्त करते है कि पूर्व की भांति नागरिक सुरक्षा के वार्डन्स पुलिस-प्रशासन का सहयोग नये जोश व उत्साह के साथ प्रदान करते रहेगें। उनके द्वारा कहा गया कि वार्डन्स नागरिक सुरक्षा संगठन के अवैतनिक पदाधिकारी है, जो मात्र समाज एवं देश सेवा की भावना से संगठन से जुडे है। नगर सहारनपुर में कई बार ऐसे मोके आये जिनसे नगर का माहौल बिगड़ सकता था, परन्तु नागरिक सुरक्षा वार्डन्स की सूझबूझ एवं कर्तव्य परायणता के चलते सब कुछ ठीक प्रकार से निपट गया
डिप्टी चीफ वार्डन मौ0 आलम द्वारा नागरिक सुरक्षा संगठन के सगठनात्मक ढांचे के बारे में विस्तार से बताया गया। प्रत्येक त्यौहार को प्रेम पूर्वक मनाना चाहिये एवं नागरिक सुरक्षा के वार्डन्स शानित व्यवस्था में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करेगे।
सेन्ट मैरी थामस चर्च के फादर संजय ने कहा कि हम सभी को सभी धर्मो का सम्मान करना चाहिये। हमे सभी पर्वो को मिलजुल कर बडे ही उत्साह के साथ मनाना चाहिये।
सिख धर्म गुरू ज्ञानी श्री बीर सिंह जी ने कहा कि होली के रंग प्रेम का प्रतीक है। इस संसार में सबसे बडा रंग परमात्मा के प्रेम का रंग है। जिस इन्सान को परमात्मा का रंग लग गया है, उसे जल अग्नि आदि मिटा नहीं सकती है। राम रंग कभी उतरता नहीं है। होला-मल्ला पर्व के बारे में बताया।
मौलाना मौलवी फरीद ने कहा कि होली पर्व के अवसर पर कोरोना की गाईड लाईन का पालन करे। कैमिकल रंगो का प्रयोग न करे। कैमिकल रंग हानिकारक होते है, सामूहिक मंचो पर डाक्टर/विशेषज्ञों द्वारा हानिकारक रंगो के ओर में बताया जाना चाहिये। नागरिक सुरक्षा के पदाधिकारी नगर में प्रत्येक पर्व आदि पर अपना पूर्ण सहायोग प्रदान करते है, जिसे नागरिक सुरक्षा संगठन प्रंसशा का पात्र है। उन्होने कहा कि हर वह शख्स को अपने धर्म पर अमल करेगा, वह अपने मुल्क का वफादार होगा। सभी धर्मो का सम्मान करना है।
दलजीत सिंह कोचर, मोलाना साजिद, अजमल बिट्टू, डा0 राजवीर वर्मा, जयदीप जैन, दीपक कुमार सिंह, रेनू धीमान आदि ने भी अपने विचार रखें
डिप्टी चीफ वार्डन मोहम्मद आलम को उनके अच्छे कार्यो के लिए शाल और पगड़ी पहनकर सम्मानित किया गया।
बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक थाना- सदर, कुतुबशेर, जनकपुरी, कोतवाली देहात, मण्डी के साथ-साथ अनिल शर्मा, डा0हंसराज सैनी, अशोक सैनी, डा0एम0पी0चावला, दीपक राय, नीना शर्मा, कमल कुमार जैन, शाहिद प्रवेज, राजकुमार गोस्वामी, मनोज चैधरी, महीपाल सैनी, वीर सैन जैन, शहजाद फसी उज्जमा, पवन सिघंल, खालिद सिद्दकी, मेहरबान अन्सारी, देवेन्द्र कुमार, पवन अग्रवाल, ़ऋषभ अग्रवाल, कमाल अन्सार, नवीन कुमार जैन, वसीम अख्तर, विकास अग्रवाल, अरूण सूरी, वरूण शर्मा, सहीराम, चन्द्रशेखर ठकराल, नईम खान आदि अन्य वार्डन्स उपस्थित रहे। संचालन दीपक कुमार सिंह आई0सी0ओ0 द्वारा किया गया।
No comments:
Post a Comment