Advertisement

फतेहाबाद जाखल पुलिस ने घर में घुसकर बाईक चुराने के मामले में दो युवक गिरफ्तार, मोटरसाइकिल बरामद सलाम खाकी न्यूज़


 

फतेहाबाद जाखल पुलिस ने घर में घुसकर बाईक चुराने के मामले में दो युवक गिरफ्तार, मोटरसाइकिल बरामद

सलाम खाकी न्यूज़


फतेहाबाद, 18 मार्च। थाना जाखल प्रभारी सुरेंद्र सिंह विश्नोई के नेतृत्व में जाखल पुलिस टीम  ने घर से बाइक चोरी करने के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार कर इनके पास से चोरीशुदा मोटरसाइकिल बरामद किया है। पकड़े 




गए युवकों की पहचान कुलवीर सिंह उर्फ बोगा सिंह व मंगू सिंह निवासी रामगढ़ संदुआ जिला संगरूर (पंजाब) के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों युवकों को माननीय अदालत में पेश किया जहां से इन्हें हिसार जेल




 भेज दिया गया। इस मामले में बीते कल रेलवे कालोनी जाखल निवासी रोशन लाल की शिकायत पर मामला दर्ज किया था। आरोप था कि अज्ञात चोर उसके मकान में घुसकर उसका मोटरसाइकिल चोरी कर ले गए। इस मामले में एचसी रामकुमार ने तत्पर्ता से कार्यवाही करते हुए दोनों आरोपियों को चोरी शुदा बाइक सहित जाखल से गिरफ्तार किया है।

सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट


-------------------

No comments:

Post a Comment