Advertisement

कोरोना को हल्के में ना लेकर सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क अवश्य लगाए नागरिक: एसपी कैथल सलाम खाकी न्यूज़


 

कोरोना को हल्के में ना लेकर सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क अवश्य लगाए नागरिक: एसपी कैथल

सलाम खाकी न्यूज़ 


:- जिला पुलिस द्वारा पिछले काफी दिनों से कोविड-19 संक्रमण पीक के चलते सार्वजनिक स्थानों पर बगैर फेस मास्क लगाए नागरिकों को निरंतर जागरुक किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक कैथल लोकेंद्र सिंह ने कहा कि विगत दिनों में कोविड-19 के मामलों में बढोतरी हुई है। उन्होने नागरिकों से अपील की है कि




 कोविड-19 संक्रमण पर कारगर अंकुश लगाने के लिए किए जा रहे प्रयासों तहत सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क का प्रयोग करने के अतिरिक्त दो गज की दूरी बनाए रखे तथा समय-समय पर साबुन अथवा हैंड सैनिटाईजर से हाथों को साफ करते रहें। उन्होंने कहा कि आमजन के सहयोग से ही कोविड-19 संक्रमण पर कारगर तरीके से अंकुश लगाया जा सकता है, जिसके लिए नागरिक जागरुता का परिचय देकर सहयोग करें। एसपी ने कहा कोरोना वायरस महामारी को हमें आगे बढकर 




वैक्सीनेशन तथा हिदायतों की पालन करके हराना होगा। आमजन को इस कार्य में पूर्ण सहयोग करना होगा। पुलिस द्वारा 17 मार्च को सार्वजनिक स्थानों पर बगैर फेस मास्क लगाए 16 व्यक्तियों के चालान भी किये गए है।

सलाम खाकी न्यूज़ से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट 

No comments:

Post a Comment