Advertisement

*मार्था फैरल फाउंडेशन ने जीन्द पुलिस के साथ मिलकर स्कूल/कालेज की छात्राओं व शिक्षकों के साथ प्रोजैक्ट साहसिनी वूमैन सेफ्टी आॅडिट के तहत समुह चर्चा व सेफ्टी मैपिंग का किया गया आयोजन

*मार्था फैरल फाउंडेशन ने जीन्द पुलिस के साथ मिलकर स्कूल/कालेज की छात्राओं व शिक्षकों के साथ प्रोजैक्ट साहसिनी वूमैन सेफ्टी आॅडिट के तहत समुह चर्चा व सेफ्टी मैपिंग का किया गया आयोजन।*


*छात्राओं को जीन्द शहर का नक्शा दिखा कर पहचान की कि जीन्द शहर का कौन-सा इलाका महिलाओं के लिए सुरक्षित है और कौन-सा असुरक्षित।*

24 मार्च 2021 *उप-पुलिस अधीक्षक श्री मति पुष्पा खत्री* के नेतृत्व में जिला जीन्द के डी.आर.डी.ए हाल में मार्था फैरल फाउंडैशन ने दुसरे दिन की वर्कशॉप में जीन्द पुलिस के साथ मिलकर स्कूल/कालेज की छात्राओं व शिक्षकों के साथ प्रोजैक्ट साहसिनी वूमैन सेफ्टी आॅडिट के तहत समुह चर्चा व सेफ्टी मैपिंग का आयोजन किया गया। इस मौके पर सुश्री सुहिता दुगर मुख्यमंत्री के सुशासन सहयोगी कार्यक्रम में सहयोगी, महिला थाना प्रबन्धक गीता देवी जीन्द पुलिस प्रवक्ता अमित कुमार मौजूद रहे। मार्था फैरल फाउंडैशन की डारेक्टर-आॅपरेशनस् नंदीता भट्ट ने प्रशिक्षक के तौर दुसरे दिन की वर्कशाप यौन उत्पीडन के मुद्दे पर छात्राओं से उनके सुझाव मागें। 


इस मौके पर मार्था फैरल फाउंडैशन द्वारा छात्राओं को अलग-अलग ग्रुपों में बांटकर छात्राओं के साथ सुरक्षित शहर की परिभाषा पर विचार किया। उन्होने छात्राओं के माध्यम से जानने की कोशिश की कि शहर के किस एरिया में महिलाएं सुरक्षित हैं और किस एरिया में असुरक्षित महसूस कर रही हैं उन्होने ने छात्राओं से जानकरी मांगी कि हम ऐसा क्या करें जिससे महिलाएं सुरक्षित रहें, ऐसा क्या होना चाहिए की महिलाऐं भय मुक्त जीवन यापन कर सकें। छात्राओं को जीन्द शहर का नक्शा देकर छात्राओं को नक्शे पर ऐसे अलग-अलग स्थानों को दर्शाने बारे कहा जहां महिलाऐं अपने आप को सबसे ज्यादा असुरक्षित व सुरक्षित महसूस करती हैं।


इस मौके पर *डी.एस.पी श्री मति पुष्पा खत्री* ने बताया कि छात्राओं/महिलाओं से सुझाव लेकर वह स्थान चिन्हित किए गये है जहां पर महिलाएं अपने आप को ज्यादा असुरक्षित महसूस करती हैं इन स्थानों पर प्रशासन द्वारा निगरानी रखने के लिए विशेष तौर पर कदम उठाए जाऐंगे। उन्होने मार्था फैरल फाउंडेशन की डारेक्टर-आॅपरेशनस् नंदीता भट्ट व उनकी सहयोगियों, वर्कशॉप में भाग लेने आई सभी काॅलेज की टीमों को प्रशंसा-पत्र देकर उनको सम्मानित किया और मार्था फाउंडेशन का इस वर्कशॉप के आयोजन के लिए धन्यवाद किया।

पुलिस प्रवक्ता अमित कुमार

सलाम खाकी न्यूज से क्राइम रिपोर्टर सुमित कुमार



No comments:

Post a Comment