Advertisement

हिसार की आटो मार्केट में दस से ज्यादा गाड़िया टकराई

हिसार की आटो मार्केट में दस से ज्यादा गाड़िया टकराई


हिसार की आटो मार्केट में एक तेज रफ्तार गाड़ी की वजह से बहुत बड़ा हादसा हुआ है. दरअसल राजस्थान नंबर RJ37A 6943 की इस गाड़ी ने पहले एक व्यक्ति को जोरदार टक्कर मारी है जो बुरी तरह से घायल हुआ है. घायल व्यक्ति के सिर में गहरी चोंट आईं हैं. स्थानीय लोगों ने घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया है. इसके बाद इस गाड़ी ने एक के बाद एक  कई गाड़ियों को अपना निशाना बनाया.
गाड़ियों की हालात देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि टक्कर के वक्त गाड़ी की स्पीड क्या रही होगी. गाड़ी के चालक को स्थानीय दुकानदारों ने पकड़ा ओर उसकी पिटाई कर दी. चालक शराब के नशे में धूत था. फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है. 
सलाम खाकी न्यूज से क्राइम रिपोर्टर सुमित कुमार

No comments:

Post a Comment