Advertisement

जींद पुलिस ने दिल्ली जिला सत्र न्यायालय के डी ग्रुप के पदों की परीक्षा करवानेे वाले गिरोह का किया पर्दाफाश सलाम खाकी न्यूज़


जींद पुलिस ने दिल्ली जिला सत्र न्यायालय के डी ग्रुप के पदों की  परीक्षा करवानेे वाले गिरोह का किया पर्दाफाश 

सलाम खाकी न्यूज़

जींद पुलिस 1 मार्च उचाना थाना प्रभारी रविंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अपराधिक घटनाओं की रोकथाम के लिए गश्त के दौरान उचाना बस अड्डे पर मौजूद पुलिस टीम को  गुप्त सूचना मिली थी कि  दिल्ली जिला सत्र न्यायालय के कुछ पदों की परीक्षा है जो परीक्षा दो सत्रों  में होनी थी गांव काकड़ोद  के कृष्ण पुत्र छेलुराम जाति जाट व उसके साथ कई ओर लोग जो खेत में बने मुर्गी पालन के साथ बने एक मकान में पेपर




लीक व सोल्व करने का गोरख धंधा चला रहे हैं पुलिस टीम को यह भी सूचना मिली थी कि कृष्ण कुमार ने अपने घर की छत पर एक बड़ी ऐंटिना वाला वाई - फाई लगा रखा है जिससे इस गिरोह के सदस्य बैठकर अपनें काम को अंजाम देते हैं मोबाईल व बल्यू टूथ के जरिए पेपर सोल्व कर रहे हैं इस पूरे गिरोह का मास्टर माइंड अशोक पुत्र वजीर निवासी काकड़ोद है को अपने आप को हरियाणा पुलिस का सिपाही बता रहा है यहां तक इस सातिर मास्टर माइंड ने फर्जी पुलिस डिपार्टमेंट का आई कार्ड बना रखा है। यह गिरोह सक्षम परीक्षार्थियों की जगह असक्षम परीक्षार्थियों को मोटी रकम लेकर पेपरों में पास करवाने का काम करते हैं सक्षम परीक्षार्थियों व प्रशासन के साथ बहुत बड़ा धोखा  कर रहे हैं ।थाना प्रभारी रविंद्र कुमार के नेतृत्व में सभी गिरोह के खिलाफ धारा 420 आईपीसी व 66 आई टी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही के लिए पुलिस अधीक्षक ओपी नरवाल के दिशा निर्देशों के अनुसार जींद सी आई ए इंचार्ज मनोज वर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई  पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए थाना प्रभारी रविंद्र कुमार के बताए अनुसार रेड की गई इस शातिर गिरोह ने मुर्गी फार्म के इर्द गिर्द अपने आदमी निगरानी पर लगा रखे थे ।जैसे ही पुलिस की गाड़ी आते दिखाई दी तो आनन-फानन में भागने लगे पुलिस टीम ने पीछे भाग कर उनका पीछा किया तो तीन लोगों को दबोचने में कामयाबी हासिल हुई पकड़े गए आरोपियों की पहचान , सुरेन्द्र पुत्र रीषि राम निवासी दनोदा कलां, मंदीप पुत्र कृष्ण नीवासी काकड़ोद व तीसरे आरोपी की पहचान हरदीप पुत्र बलवान सिंह निवासी दनौदा को पुलिस ने गिरफ़्तार कर आरोपियों के कब्जे से भरी मात्रा में मोबाईल फोन ,वाई फाई व कुछ परीक्षा मै नकल करवाने संबंधी सामग्री इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस बरामद किए गए आरोपियों को आज अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया है गहनता से पूछ ताच्छ की जाएगी। ताकि और भी गिरोह का पर्दाफाश कर शलाखो के पीछे डाल सकें।

सलाम खाकी न्यूज़

 से ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment