अग्रोहा पुलिस ने*सोने की चैन छीनने वाले को किया गिरफ्तार* सलाम खाकी न्यूज़
अग्रोहा पुलिस ने*सोने की चैन छीनने वाले को किया गिरफ्तार*
सलाम खाकी न्यूज़
हिसार पुलिस 21 मार्च (2021)
*पुलिस उप महानिरीक्षक सह पुलिस अधीक्षक हिसार श्री बलवान सिंह राणा,आईपीएस* के निर्देशानुसार
अग्रोहा थाना प्रभारी कुलदीप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कनोह हाल बरवाला निवासी बलवान उर्फ पप्पू व वार्ड नंबर 14 बरवाला निवासी सुरेश को थाना अग्रोहा में आईपीसी की धारा 379A के तहत अंकित अभियोग संख्या 71 दिनाक 15.03.2021 में गिरफ्तार किया गया है।
मुख्य सिपाही रमेश कुमार ने बताया कि आरोपियों ने 03.03.2021 को गांव कुलेरी निवासी मुकेश देवी की सोने की चैन बस स्टैंड अग्रोहा के पास से छीनी थी।
आरोपियों से पूछताछ जारी है। आरोपियों को आज पेश अदालत कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
सलाम खाकी न्यूज़ से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment