Advertisement

फतेहाबाद पुलिस ने पेट्रोल पम्प सेल्जमैन से छीनाझपटी के आरोपी को किया गिरफ्तार, मोबाइल, नकदी और खिलौना पिस्तौल बरामद सलाम खाकी न्यूज़


 फतेहाबाद पुलिस ने पेट्रोल पम्प सेल्जमैन से छीनाझपटी के आरोपी को किया गिरफ्तार, मोबाइल, नकदी और खिलौना पिस्तौल बरामद

सलाम खाकी न्यूज़


फतेहाबाद,26 मार्च। शहर टोहाना में पेट्रोल पम्प सेल्जमैन पर पिस्तोल तानकर उससे नकदी व मोबाइल छीनने के मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए शहर टोहाना पुलिस ने




 आरोपी को जमालपुर फाटक के पास से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पकड़े गए युवक की पहचान प्रेम सिह निवासी अकरवस थाना लहरा जिला संगरूर के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से छीना गया मोबाइल, 2 हजार रुपये की




 नगदी, वारदात में प्रयुक्त कार और खिलौना नुमा पिस्तोल बरामद कर माननीय अदालत में पेश किया, जहां आगामी पूछताछ के लिए उसे पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। गौरतलब है कि थाना शहर टोहाना पुलिस ने बिते कल टोहाना में चण्डीगढ़ रोड स्थित धर्मचंद संतलाल पेट्रोल पम्प के




 सेल्जमैन कर्मबीर की शिकायत पर मामला दर्ज किया था। आरोप था कि कार में तेल डलवाने पर जब उसने कार सवार युवक से पैसे मांगे तो उक्त युवक ने उस पर पिस्तौल तानकर उससे 2 हजार की नगदी व मोबाइल छीन लिया और फरार हो गया।

सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट


No comments:

Post a Comment