टोहाना में राहगिरों को लूटने का प्रयास करते तीन युवकों को किया गिरफ्तार, दो पिस्तौल व कारतूस बरामद एटीएम लूट का प्रयास, अपहरण और चोरी के मामले है दर्ज सलाम खाकी न्यूज़

टोहाना में राहगिरों को लूटने का प्रयास करते तीन युवकों को किया गिरफ्तार, दो पिस्तौल व कारतूस बरामद
एटीएम लूट का प्रयास, अपहरण और चोरी के मामले है दर्ज
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद, 1 मार्च। टोहाना सीआईए प्रभारी एसआई साधु राम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने हिसार रोड पर न्यूकैम फैक्ट्री के समीप पिस्तौल दिखाकर राहगिरों की लूटने का प्रयास करते तीन युवकों को गिरफ्तार करने में
कामयाबी हासिल की है। पकड़े गए युवकों की पहचान अरूण उर्फ अन्नु निवासी धारण (तोशाम), शंकर निवासी मदीना जिला सोनीपत व भव्या निवासी कैमरी रोड हिसार के रूप
में हुई है। पुलिस ने इनके पास से 2 अवैध पिस्तौल 32 बोर, 4 कारतूस, एक मोटरसाइकिल, एक लोहे की राड बरामद की है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर माननीय अदालत में पेश किया, जहां से इन्हें हिसार जेल भेज दिया है। डीएसपी बिरम सिंह ने बताया कि सीआईए स्टाफ टोहाना की की टीम एएसआई ओमप्रकाश के नेतृत्व में टोहाना क्षेत्र में गश्त कर रही थी तो उसे सूचना मिली कि टेाहाना में हिसार रोड पर न्यूकैम फैक्ट्री के पास कुछ
हथियारबंद युवक आने-जाने वाले लोगों को लूटने का प्रयास कर रहे हैं। इस सूचना के बाद पुलिस टीम ने अपनी गाड़ी से लाल बत्ती उतारी और मौके पर पहुंची तो एक युवक ने पुलिस की गाड़ी को रूकवा लिया और
पिस्तौल दिखाते हुए लूटपाट की कोशिश की। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए मौके से तीन युवकों को काबू कर लिया। डीएसपी ने बताया कि प्राथमिक पूछताछ में हिसार में एटीएम लूट का प्रयास, अपहरण, झज्जर में चोरी के मामले दर्ज है।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment