Advertisement

हिसार पुलिस ने*स्कूटी चोर को काबू कर चोरी शुदा स्कूटी बरामद* सलाम खाकी न्यूज़




हिसार पुलिस ने*स्कूटी चोर को काबू कर चोरी शुदा स्कूटी बरामद* 

सलाम खाकी न्यूज़


    हिसार पुलिस 14 मार्च (2021)  

 *पुलिस उप महानिरीक्षक सह पुलिस अधीक्षक हिसार श्री बलवान सिंह राणा,आईपीएस* के निर्देशानुसार  पड़ाव चौक हिसार पुलिस चौकी की टीम ने प्रभारी सहायक उप निरीक्षक मनमोहन व मुख्य सिपाही कृष्ण के नेतृत्व में धांसू निवासी सुरेंद्र सिंह को  आईपीसी की धारा 379 के तहत अंकित अभियोग संख्या 90 दिनाक 23.02.2021 में गिरफ्तार किया गया हैं।




       आरोपी ने दिनाक़ 20.02.2021 की रात को इंद्रप्रथ कॉलोनी निवासी अशोक कुमार की एक्टिवा स्कूटी उसके घर के आगे से चोरी की थी। पुलिस टीम ने आरोपी से चोरी शुदा स्कूटी बरामद की है। 

       पुलिस टीम द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने वाहन चोरी की निम्न वारदाते कबूली है:_





1. आरोपी ने अगस्त 2020 में कटला रामलीला से एक मोटरसाइकिल चोरी की वारदात कबूली है जिस पर थाना शहर हिसार में आईपीसी की धारा 379 के तहत अभियोग संख्या 530 दिनाक 28.08.2020 अंकित है।


2. आरोपी ने अक्टूबर 2020 में टिब्बा दाना शेर हिसार से एक मोटरसाइकिल चोरी की वारदात कबूली है जिस पर थाना एच टी एम हिसार में आईपीसी की धारा 379 के तहत अभियोग संख्या 799 दिनाक 07.11.2020 अंकित है।





3. आरोपी ने सितंबर 2020 में हरियाणा हैंडलूम के पास से एक मोटर साइकिल चुराई थी। जिस संबंध में थाना शहर हिसार में आईपीसी की धारा 379 के तहत अभियोग संख्या 589 दिनाक 18.09.2020 अंकित है।


     आरोपी से पूछताछ जारी है आरोपी को कल पेश अदालत किया जाएगा।

सलाम खाकी न्यूज़ से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment