Advertisement

जुवारियो को काबू कर 95300 रुपए किए बरामद सलाम खाकी न्यूज़*




*जुवारियो को काबू कर 95300 रुपए किए बरामद

सलाम खाकी न्यूज़*


  हिसार पुलिस 11 मार्च (2021)  *पुलिस उप महानिरीक्षक सह पुलिस अधीक्षक हिसार श्री बलवान सिंह राणा,आईपीएस* के निर्देशानुसार सीआईए हिसार की पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर  गांव आर्य नगर हिसार के इलाके से जुवा खेलते हुए आर्य नगर निवासी राजेश कुमार व जय भगवान उर्फ कालू, सैनी मोहल्ला निवासी वीरेंद्र, गगवा निवासी रविन्द्र, मुकेश व जगपाल, कैंप हिसार निवासी अनिल कुमार, सेक्टर 15 हिसार निवासी नसीब और गलाड




 राजस्थान निवासी धरमपाल 9 व्यक्तियों को काबू कर जुवे में प्रयोग 95300 रुपए व 52 ताश के पत्ते बरामद किए। बरामद धनराशि और ताश के पत्तो को कब्जा पुलिस लेकर उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ थाना आज़ाद नगर हिसार में जुआ अधिनियम के अंतर्गत अभियोग अंकित कर कार्यवाही की गई।

सलाम खाकी न्यूज़ से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment