*80000 रुपए छीनने वाले दो आरोपियों को किया गिरफ्तार* सलाम खाकी न्यूज़
*80000 रुपए छीनने वाले दो आरोपियों को किया गिरफ्तार*
सलाम खाकी न्यूज़
*हिसार पुलिस 12 मार्च ( 2021) पुलिस उप महानिरीक्षक सह पुलिस अधीक्षक हिसार श्री बलवान सिंह राणा,आईपीएस* के निर्देशानुसार मोहल्ला डोग रान पुलिस चौकी की पुलिस टीम ने सहायक उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में ढाणी खान बहादुर निवासी सागर व दीपक को थाना एच टी एम हिसार में आईपीसी की धारा 379A/34 के तहत अंकित अभियोग संख्या 120 दिनांक 08.03.2021 में गिरफ्तार किया गया है।
आरोपियों ने मोहल्ला सैनी यान निवासी किरण से सम संग केयर चौक रेड स्क्वायर मार्केट हिसार से 80000 रुपए छीन मोटरसाइकिल पर सवार हो भाग गए थे।
पुलिस टीम द्वारा पूछताछ करने पर आरोपी सागर ने बताया कि दिनाक 08.03.2021 को समय करीब 1.00 PM मै वा मेरा दोस्त दीपक हम दोनो मोटर साईकिल लेकर रुपये छीनने व चौरी करने की योजना बनाकर रैड स्कवैयर हिसार में आ गए और टेलिफोन एक्सचेन्ज के बराबर रैड स्कवैयर मार्केट में बैंक के सामने खड़े हो गए । मैं बैंक में आने जाने वालो पर ध्यान रखने लगा और दीपक सिंडिकेट बैंक मे चला गया कि एक औरत व लडकी ने बैंक से पैसे निकलवाकर बाहर आ गई। उसके पीछे - पीछे मेरा दोस्त दीपक भी बाहर आ गया और दीपक ने मेरे को ईशारा किया तो मैं औरत के पीछे - पीछे पैदल चलने लगा और दीपक मोटर साईकिल को स्टार्ट करके ले आया और मैं उसके पीछे बैठ गया और औरत के पीछे - पीछे चल दिए। जब औरत रैड स्कवैयर मार्केट के नजदीक सैमसंग कैयर के सामने पहुची तो दीपक ने मोटर साईकिल औरत के पास लगा दिया और मैने औरत के हाथ से काला पोलिथिन जिसमे रुपये थे छीनकर मोटर साईकिल अपाचे सहित मौका से भाग गए । जब हम रेलवे स्टेशन के सामने पहुचे तो हम दोनो मोटर - साईकिल सहित गिर गए। जब हम वहा पर गिरे थे गिरने से पोलिथीन फट गया जिसमे से कुछ रुपये वा बैंक की कापी गिर गई थी जो मेरे पास 40000 रुपये बचे थे उसमे मैने व दीपक ने 20/20 हजार रुपये बांट लिए थे।

पुलिस टीम द्वारा पूछताछ में सागर ने दीपक के साथ मिलकर चोरी की दो और वारदाते कबूली है जो निम्न है:
1.सचिन गारमैन्टस दुकान नजदीक गारगी स्कूल ड्रेस के आगे से दिनाक 03.03.2021 को मोटर साईकिल अपाचे सफेद चौरी की थी।
2. पुराना गर्वमेन्ट कालेज मैदान में ट्रेड फेयर के सामने से दिनाक 27.02.2021 को एक मोटर साईकिल मार्का हिरो चोरी की थी।
पुलिस टीम ने आरोपियों से वा चोरी की दो मोटरसाइकिल बरामद की है।आरोपियों को कल पेश अदालत कर रिमांड पर लिया जाएगा
सलाम खाकी न्यूज़ से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment