हिसार पुलिस ने 7 ग्राम हेरोइन सहित एक महिला तस्कर को किया काबू* सलाम खाकी न्यूज़
हिसार पुलिस ने 7 ग्राम हेरोइन सहित एक महिला तस्कर को किया काबू*
सलाम खाकी न्यूज़
हिसार पुलिस 16 मार्च (2021)
*पुलिस उप महानिरीक्षक सह पुलिस अधीक्षक हिसार श्री बलवान सिंह राणा,आईपीएस* के निर्देशानुसार जिला पुलिस हिसार की नशा निरोधक पुलिस टीम ने एएसआई सीमा के नेतृत्व में सूचना के आधार पर अम्बेडकर बस्ती हिसार से एक महिला को काबू किया। नाम पता
पूछने पर उसने अपना नाम अम्बेडकर बस्ती निवासी राधिका बताया। नियमनुसार महिला पुलिस कर्मचारी द्वारा तलाशी लेने पर आरोपी से एक प्लास्टिक की थैली से 7 ग्राम हीरोइन/चिट्ठा बरामद हुआ। बरामद हेरोइन /चिट्ठा को कब्जा
पुलिस लेकर राधिका के खिलाफ थाना एच टी एम हिसार में एनसीपी एक्ट के अंतर्गत अभियोग अंकित कर गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी से पूछताछ जारी है।आरोपी को आज पेश अदालत किया जाएगा।
सलाम खाकी न्यूज़ से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment