Advertisement

फतेहाबाद पुलिस ने भट्टूमण्डी में जुआ खेलते 4 लोगों को किया गिरफ्तार, 39900 रुपये बरामद सलाम खाकी न्यूज़


 


फतेहाबाद पुलिस ने भट्टूमण्डी में जुआ खेलते 4 लोगों को किया गिरफ्तार, 39900 रुपये बरामद

सलाम खाकी न्यूज़


फतेहाबाद, 30 मार्च। भट्टूकलां पुलिस ने महत्व पूर्ण गुप्त सूचना के आधार पर कार्यवाही करते भट्टूमंडी में दबिश देकर जुआ खेल रहे 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 39900/-रुपये की नगदी और ताश बरामद कर इनके खिलाफ थाना भट्टूकलां में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी




 कार्यवाही की है। भट्टूकलां थाना प्रभारी एसआई औमप्रकाश ने बताया कि कल एचसी रतन सिंह के नेतृत्व में गश्त के दौरान पुलिस टीम को सूचना




 मिली कि भट्टूमण्डी में कुछ लोग इकठ्ठे होकर बड़े पैमाने पर ताश द्वारा जुआ खेल रहे हैं। पुलिस ने इस सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए भट्टूमंडी में छापेमारी कर जुआ खेल रहे 4 लोगों को काबू किया और इनके कब्जे से 39900/-रुपये की जुआ राशि बरामद की।

सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट


------------------

No comments:

Post a Comment