हिसार में हुई लूट की बड़ी वारदात 25 लाख रुपये व एक किलो सोना लुटे जाने की घटना आई सामने
नेशनल हाईवे 52 पर टोल प्लाजा की स्थिति सरसोद बिचपड़ी गांव ब्रेकर पर हुई बड़ी वारदात हिसार की तरफ से आ रही गाड़ी को लुटेरों ने गाड़ी रुकवा कर की लूटपाट पुलिस जुटी जांच में सरसोद बिचपड़ी के पास ब्रेकर का बताया गया मामला ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार बड़ी नकदी व काफी मात्रा में सोने की हुई लूटगाड़ी में दो व्यक्ति जिसमें एक महिला थे सवार जिनसे हुई लूट ब्रेकर पर रुकाई गई गाड़ी गाड़ी में से चार नकाबपोश तीन ने गाड़ी को रुकवा कर घटना को दिया अंजाम लूट में 25 लाख रुपए और 1 किलो गोल्ड के लूट की बात आ रही है सामने
सलाम खाकी न्यूज से क्राइम रिपोर्टर सुमित कुमार
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment