टोहाना सीआईए पुलिस की बड़ी सफलता मुनीम पर हमला कर रुपये छीनने का तीसरा आरोपी गिरफ्तार, छीनी गई 2 लाख 60 हजार की नगदी बरामद कर भेजा जेल सलाम खाकी न्यूज़
टोहाना सीआईए पुलिस की बड़ी सफलता
मुनीम पर हमला कर रुपये छीनने का तीसरा आरोपी गिरफ्तार, छीनी गई 2 लाख 60 हजार की नगदी बरामद कर भेजा जेल
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद, 9 मार्च। टोहाना में एक फ्लोर मिल के मुनीम पर हमला कर उससे 2 लाख 60 हजार रुपये की नगदी छीनने के मामले में सीआईए टोहाना इंचार्ज एसआई साधुराम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तीसरे आरोपी नवीन निवासी डांगरा को भी गिरफ़्तार
कर लिया है। पुलिस ने उसके पास से 90 हजार रुपये की नगदी, वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी बरामद
डी एस पी बिरम सिंह
कर लिया है।
डी एस पी बिरम सिंह ने बताया कि थाना शहर टोहाना पुलिस ने डांगरा रोड, टोहाना स्थित गोयल फ्लोर मिल के मुनीम तरूण कुमार की शिकायत पर मामला दर्ज किया था। आरोप था कि जब वह घर जा रहा था तो दो युवक
उस पर हमला कर 2 लाख 60 हजार रुपये छीनकर ले गए है। इस मामले में सीआईए स्टाफ टोहाना की टीम ने अहम सुराग जुटाकर दो युवकों अशोक कुमार व सुनिल उर्फ काला निवासी डांगरा को गिरफ्तार कर
पुलिस रिमांड पर लिया था। रिमांड के दौरान दोनों के पास से 85-85 हजार की नगदी बरामद की वहीं पूछताछ के आधार पर उनके तीसरे साथी नवीन को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तीनों को आज माननीय अदालत में पेश किया जहां से इन्हें हिसार जेल भेज दिया गया।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह
No comments:
Post a Comment