फतेहाबाद पुलिस ने 12 किलो कचरा डोडा पोस्त के सप्लायर के आरोप मे एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार,
फतेहाबाद, 21 मार्च। शहर रतिया पुलिस ने 12 किलो कचरा डोडा पोस्त की कार्यवाही को आगे बढ़ाते हुए कचरा डोडा पोस्त सप्लायर के आरोपी को बस अड्डा रतिया से गिरफ्तार कर किया है। पकड़े गये व्यक्ति सुरेन्द्र से पुलिस ने 2 हजार रुपये की नगदी भी बरामद की है। आरोपी को कल पुलिस ने कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में हिसार जेल भेज दिया है। इस मामले में स्पैशल स्टाफ पुलिस ने दौराने नाकाबन्दी टोहाना रोङ टी प्वाईन्ट बाईपास रतिया से बाइक सवार व्यक्ति को काबू कर उसके सब्जे से 12 किलो कचरा डोडा पोस्त बरामद किया था।
सलाम खाकी न्यूज से क्राइम रिपोर्टर सुमित कुमार
No comments:
Post a Comment