Advertisement

सोनीपत :पुलिस CIA-2 स्टाफ सोनीपत की पुलिस ने लूटी गई गाड़ी की धोखाधड़ी से रजिस्ट्रेशन करवाने की घटना मे संलिप्त आरोपी को गिरफतार किया गया है। गिरफतार आरोपी उमेश उर्फ काला उर्फ काके पुत्र हरभगवान निवासी हकीकत नगर पटियाला चैक शहर जीन्द का रहने वाला है। सलाम खाकी न्यूज़


 

सोनीपत :पुलिस CIA-2 स्टाफ सोनीपत की पुलिस ने लूटी गई गाड़ी की धोखाधड़ी से रजिस्ट्रेशन करवाने की घटना मे संलिप्त आरोपी को गिरफतार किया गया है। गिरफतार आरोपी उमेश उर्फ काला उर्फ काके पुत्र हरभगवान निवासी हकीकत नगर पटियाला चैक शहर जीन्द का रहने वाला है।

सलाम खाकी न्यूज़



      इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि गत 04 अगस्त को सी0आई0ए0-2 स्टाफ सोनीपत मे नियुक्त उ0नि0 बिजेन्द्र सिंह अपनी पुलिस टीम के साथ अपराधियो एवं असामाजिक तत्वो की खोज मे कालूपुर चुंगी सोनीपत की सीमा मे मौजूद था कि इन्हे अपने विश्वस्त सूत्रो से पता चला कि इण्डेवर गाडी पर फर्जी नम्बर प्लेट एच0आर0 10 टी0एम0पी0-2019/36859 लगाकर इधर से आने वाले है। इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा अविलम्ब कार्यवाही करते हुये गाडी को काबू किया था। जिसमे प्रदीप पुत्र भीम सिंह निवासी शास्त्री कालोनी सोनीपत से पूछताछ करने पर पता चला था कि इस गाडी को नवीन उर्फ सोनू पुत्र राजकुमार निवासी जटौला ने मेरे को 28 लाख रूपये मे दी थी।




      अनुसंधान टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये घटना मे संलिप्त मुख्य आरोपी नवीन उर्फ सोनू पुत्र राजकुमार निवासी जटौला को भी पहले ही गिरफतार कर लिया था। गिरफतार आरोपी से प्रारम्भिक पूछताछ करने पर अपने किये अपराध की स्वीकारोक्ति करते हुये बताया था कि इण्डेवर गाडी को फरवरी 2019 को द्वारका रोड वसन्त कुन्ज गुरूग्राम की सीमा से हथियार के बल पर लूटी थी। गिरफतार आरोपी को न्यायालय मे पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया था।




अनुसंधान टीम में नियुक्त स0उ0नि0 हरिओम ने अपनी पुलिस टीम के साथ आरोपियों की खोजबीन करते हुये लूटी गई इनोवा गाड़ी की धोखाधड़ी से रजिस्ट्रेशन करवाने की घटना में संलिप्त आरोपी उमेश उर्फ काला उर्फ काके पुत्र हरभगवान निवासी हकीकत नगर पटियाला चैक शहर जीन्द को गिरफतार कर लिया है। गिरफतार आरोपी से प्रारम्भिक पूछताछ करतेर हुये अपने किये अपराध की स्वीकारोक्ति करते हुये बताया की एस0डी0एम0 कार्यालय उचाना जिला जीन्द से धोखाधड़ी से रजिस्ट्रेशन करवाया था। इसके बदले मेें नवीन उर्फ सोनू निवासी जटौला ने मुझे 1 लाख 50 हजार रूपये दिये थे। गिरफतार आरोपी को न्यायालय में पेशकर एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है। मामले की गहनता से विवेचना जारी है।

सलाम खाकी न्यूज़ से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment