Advertisement

फतेहाबाद पुलिस ने चोरी के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, चोरी का समान किया बरामद

फतेहाबाद पुलिस ने चोरी के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, चोरी का समान किया बरामद

फतेहाबाद, 20 फरवरी। शहर रतिया पुलिस ने चोरी के मामले में कार्यवाही करते हुए चोरी के आरोप में दो व्यक्तियों को हिसार जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर शामिल जांच किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को माननीय कोर्ट से पुलिस रिमांड पर लिया था। पुलिस ने रिमांड के दौरान आरोपियों से एक एलईडी व बैटरी बरामद की है। पुलिस ने ट्रैक्टर को पहले ही राजस्थान से बरामद कर लिया था। इस मामले में पुलिस ने हरभजन सिंह निवासी रायपुर ढाणी की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज किया था। आरोप था कि उसकी दुकान कम्बोज ट्रैक्टर्स से अज्ञात व्यक्ति ट्रैक्टर, बैटरी व एलईडी चोरी करके ले गये है। पुलिस ने इस मामले में अजय निवासी जाण्डली कलां व अनिल निवासी हंसेवाला को प्रोडक्शन वारंट पर लिया है।
सलाम खाकी न्यूज से क्राइम रिपोर्टर सुमित कुमार

No comments:

Post a Comment