*रोहतक पुलिस ने ब्लाईंड मर्डर केस का किया खुलासा
*गांव धामड़ में नहर पुल के पास मिले अज्ञात युवती के शव का मामला*
*रोहतक पुलिस ने ब्लाईंड मर्डर केस का किया खुलासा*
*हत्या के आरोप में युवक हरिद्वार से गिरफ्तार*
*साथी कोच ने चाकू से किया भोपाल निवासी महिला वेटलिफ्टर की हत्या को अंजाम*
संक्षिप्त हालातः-
गांव धामड़ में नहर पुल के पास मिली अज्ञात युवती कि हत्या की वारदात को हल करते हुए अपराध शाखा-2 प्रभारी श्री नरेश कुमार व प्रभारी थाना सदर रोहतक निरीक्षक शमशेर सिंह के नेतृत्व मे गठित टीम ने युवक को हरिद्वार से काबू करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी को कल पेश अदालत किया जाएगा। मामलें की गहनता से जांच की जा रही है।
उप पुलिस अधीक्षक श्री सज्जन कुमार ने बताया कि दिनांक 18.02.21 को पुलिस को सूचना मिली कि गांव धामड़ में जेएनएल नहर की बीच वाली पटरी पर किलोई-रिठाल वाली पुलियां के बीच में एक अज्ञात युवती की लाश पड़ी हुई है। सूचना पर पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी। युवती उम्र करीब 35 साल की गर्दन तेजधार हथियार से कटी हुई थी। लाश को पोस्टमार्टम करवाया गया। गांव धामड के सरपंच वजीर सिंह के कथन के आधार पर धारा 302/201 भा.द.स. के तहत अभियोग संख्या 70/21 अंकित कर जांच शुरू की गई।
पुलिस अधीक्षक श्री राहुल शर्मा के दिशा-निर्देश अनुसार मामलें की जांच के लिए प्रभारी सीआईए-2 उप.नि. नरेश कुमार व प्रभारी थाना सदर रोहतक निरीक्षक शमशेर सिंह की संयुक्त टीम का गठन किया गया। संयुक्त टीम द्वारा युवती की शिनाख्त के प्रयास किए गए। दिनांक 18.02.21 को युवती की पहचान भोपाल (मध्य प्रदेश) के रूप में हुई है। युवती के भाई ने रोहतक पहुंचकर युवती की पहचान की तथा युवती की लाश को अंतिम संस्कार के लिए उसके भाई के हवाले किया गया।
खुलासाः-
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि युवती वेट लिफ्टर है। युवती की शादी भोपाल निवासी युवक के साथ हुई थी। युवक से युवती ने तलाक ले रखा था। उसके बाद युवती की मुलाकात 2016 में भोपाल में वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता के दौरान वेटलिफ्टिंग कोच भगत निवासी माहरा (सोनीपत) के साथ हुई थी। उसके बाद से दोनो में दोस्ती हो गई। जून 2018 में युवती ने भगत के खिलाफ बलात्कार का मामला थाना अर्बन एस्टेट रोहतक में दर्ज कराया था। जो मामलें में आरोपी भगत गिरफ्तार हुआ था तथा अब जमानत पर है, मामला अदालत में विचाराधीन है। सिंतबर 2018 में युवती ने भोपाल में भगत व उसकी बहन के खिलाफ धारा 195ए/506 भा.द.स. के तहत धमकी देने का मामला दर्ज कराया था। जिसमें आरोपी भगत गिरफ्तार हुआ था तथा अब जमानत पर है, मामला अदालत में विचाराधीन है।
दौराने जांच दिनांक 21.02.21 को सीआईए-2 टीम ने आरोपी भगत पुत्र उदयसिंह वासी गांव माहरा जिला सोनीपत को हरिद्वार (उतराखंड) से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। जांच में सामने आया कि दिनांक 16.02.21 को भगत अदालत में तारीख पेशी पर भोपाल गया था। भोपाल से भगत युवती को अपने साथ रोहतक आ गया। भगत मोटरसाईकिल पर बैठाकर युवती को लाढौत में किलोई रोड़ पर नहर के पास बातचीत के बहाने ले गया। जहां पर बातचीत करने के बहाने भगत ने चाकू से युवती का गला रेतकर हत्या कर दी तथा मौके से फरार हो गया।
गिरफ्तार आरोपीः-
भगत पुत्र उदयसिंह वासी माहरा जिला सोनीपत
रजिस्ट्रड केसः-
अभियोग संख्या 70 दिनांक 18.02.21 धारा 302/201 भा.द.स. थाना सदर रोहतक।
सलाम खाकी न्यूज से क्राइम रिपोर्टर सुमित कुमार
No comments:
Post a Comment