Advertisement

*गांव मुंगाण निवासी संदीप की हत्या का मामला**वारदात में शामिल दोनो आरोपी गिरफ्तार*


*गांव मुंगाण निवासी संदीप की हत्या का मामला*
*वारदात में शामिल दोनो आरोपी गिरफ्तार*
*संदीप की पत्नी व साली के साथ मिलकर आरोपियों ने दिया था वारदात को अंजाम*
संक्षिप्त हालातः-
रोहतक पुलिस ने मुंगाण निवासी संदीप की हत्या की वारदात को हल करते हुए वारदात में फरार चल रहे दोनो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपियों ने संदीप की पत्नी व साली के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया है। संदीप की पत्नी व साली पहले ही गिरफ्तार हो चुकी है जो न्यायिक हिरासत मे जेल में बन्द है। आरोपियों को आज पेश अदालत किया गया है। अदालत के आदेश पर आरोपियों को तीन दिन के पुलिस रिमांङ पर हासिल किया गया है। मामलें की गहनता से जांच की जा रही है।
उप पुलिस अधीक्षक श्री सज्जन कुमार ने बताया दिनांक 28.01.21 को गांव मुगाण में रुङकी रोङ पर जली हुई अवस्था में वैन मिली जिसमें संदीप पुत्र राजेन्द्र निवासी गांव मुगाण की जली हुई अवस्था में लाश बरामद हुई थी। मृतक की लाश का पोस्टमार्टम करवाकर लाश को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौपा गया। मृतक के पिता राजेन्द्र की शिकायत के आधार पर मृतक की पत्नी व अन्य के खिलाफ अभियोग संख्या 44/21 दर्ज किया गया है। प्रभारी थाना आईएमटी उप.नि. कुलदीप सिंह के नेतृत्व में मामलें की गहनता से जांच अमल में लाई गई। दौराने जांच दिनांक 12.02.21 को मृतक की पत्नी मुर्ति व साली गीता निवासी गांव कुण्डल (सोनीपत) को गिरफ्तार किया गया। दोनो महिला आरोपी न्यायिक हिरासत में जेल में बन्द है।
उप.नि. रत्तन सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी करते हुए दिनांक 20.02.21 को आरोपीयान विकास उर्फ संजू पुत्र रामकरण वासी मुंगाण जिला रोहतक व मनीष पुत्र कश्मीर वासी किलोई खास को गिरफतार किया गया है। 
 
खुलासाः-
दौराने जांच सामने आया कि संदीप की पत्नी मुर्ति ने गीता, मनीष व विकास के साथ मिलकर संदीप की हत्या करने का प्लान बनाया। जिसके तहत वारदात से कुछ दिनों पहले ही गीता अपनी बहन के पास आ गई। दिनांक 27/28 जनवरी की रात को मुर्ति ने अपनी बहन के साथ मिलकर संदीप को नींद की गोलियां खिलाई। गोली खाने के बाद बेहोश होने पर मुर्ति व गीता ने मनीष व विकास को घर पर बुला लिया। आरोपियों ने रस्सी से गला घोटकर संदीप की हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी संदीप को उसकी ही वैन में डालकर रुड़की रोड़ पर ले गए तथा पैट्रोल डालकर संदीप व वैन को आग लगा दी।
वजहः-
मूर्ती की बहन गीता की विकास उर्फ संजू के साथ दोस्ती थी। संदीप को इनकी दोस्ती के बारे में पता था तथा वह उनकी दोस्ती से नाखुश था। संदीप व मुर्ति के बीच भी अक्सर विवाद रहता था। दोनो बहनों ने मिलकर संदीप की हत्या का प्लान बनाया। इसके अलावा मृतक संदीप की करीब 17/18 लाख रुपये की इंशोरेंस पॉलिसी भी थी। आरोपियों ने उसे हासिल करने के लिए वारदात को इतेफाकन हादसा दर्शाने का प्रयास किया था। मुर्ती ने अपने साथियों से वादा किया था कि पॉलिसी के पैसे मिलने के बाद पैसे आपस में बाट लेंगे। 

गिरफ्तार आरोपीः-
1. विकास उर्फ संजू पुत्र रामकरण वासी मुंगाण जिला रोहतक, B.A 1ST YEAR उम्र-20 साल 
2. मनीष पुत्र कश्मीर वासी किलोई खास, आटो चालक, उम्र-23 साल 
रजिस्ट्रड केसः-
अभियोग संख्या 44 दिनांक 10.02.21 धारा 302/201/120बी/34 भा.द.स. थाना आईएमटी रोहतक।
सलाम खाकी न्यूज से क्राइम रिपोर्टर सुमित कुमार

No comments:

Post a Comment