Advertisement

फतेहाबाद रतिया स्पेशल स्टाफ पुलिस ने 1 किलो गांजा सहित एक तस्कर को किया गिरफ्तार, सलाम खाकी न्यूज़


 

फतेहाबाद रतिया स्पेशल स्टाफ पुलिस ने 1 किलो गांजा सहित एक तस्कर को किया गिरफ्तार,

सलाम खाकी न्यूज़



फतेहाबाद, 26 फरवरी।पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के दिशा निर्देश अनुसार जिला में चलाए गए नशा तस्करी करने वालों की धरपकड़ अभियान के तहत रतिया स्पैशल 




स्टाफ के ए एस आई प्रवीण कुमार के नेतृत्व में पुलिस  टीम ने रतिया क्षेत्र में गश्त व नाकाबंदी के दौरान एक युवक को 1 किलो गांजा सहित गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक ने अपना नाम कृष्ण कुमार निवासी




जाखनदादी, रतिया बताया है। स्पैशल स्टाफ फतेहाबाद की टीम एएसआई प्रवीन के नेतृत्व में दौराने नाकाबन्दी कमाना मोड़ बुड़लाडा रतिया रोड़ मौजूद थे। उसी दौरान रतिया शहर की तरफ से आ रहा युवक पुलिस को 




देखकर वापस मुड़कर चलने लगा। पुलिस ने शक के आधार पर उसे काबू कर उसकी तलाशी ली तो उसके




कब्जे से 1 किलो गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना शहर रतिया में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया गया।

सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 क्राइम रिपोर्टर

 सुमित कुमार की रिपोर्ट



No comments:

Post a Comment