Advertisement

फतेहबाद CIA पुलिस ने 7000 नशीली गोलियों सहित पंजाब के युवक को किया गिरफ्तार, पुछताछ के लिए कल लिया था पुलिस रिमांड पर सलाम खाकी न्यूज़


 

फतेहबाद CIA पुलिस ने 7000 नशीली गोलियों सहित पंजाब के युवक को किया गिरफ्तार, पुछताछ के लिए कल लिया था पुलिस रिमांड पर

सलाम खाकी न्यूज़

फतेहाबाद, 27 जनवरी। मेडिकल नशे की तस्करी करने वालों पर कार्यवाही हुए सीआईए फतेहाबाद पुलिस टीम ने जाखल क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान पंजाब के एक युवक को 7000 नशीली प्रतिबंधित गोलियों सहित गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक ने अपना नाम मोनू शर्मा उर्फ आकाश निवासी कुलरियां, थाना बरेटा जिला मानसा (पंजाब) बताया है। पुलिस ने उसके खिलाफ थाना जाखल में




एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर माननीय कोर्ट में पेश किया जहां असली सप्लायर बारे जानकारी के लिए उसे कल एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था। सीआईए स्टाफ की टीम एसआई किशोरी लाल के नेतृत्व में जाखल क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इस दौरान टीम जब जाखल में कडैल चौक पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच कर रही थी तो उसी समय जाखल शहर की तरफ से बाइक



पर वक आता दिखाई दिया। उक्त युवक पुलिस को देखकर बाईक को वापस मोडऩे लगा। पुलिस ने शक के आधार पर उसे काबू कर लिया और तलाशी ली तो उसके कब्जे से एक प्लास्टिक के कट्टे में 7000 नशीली गोलियां बरामद हुई। आरोपी को आज कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा। 


सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से क्राईम रिपोर्टर 

सुमित कुमार की रिपोर्ट










.......

No comments:

Post a Comment