Advertisement

पेट्रोल पंप पर डकैती की घटना को अंजाम देने जा रहे 7 बदमाशों से फिरोजाबाद पुलिस की मुठभेड़

* मुठभेड़ के बाद धाकड़ गैंग के 4 कुख्यात पुलिस के हत्थे चढ़े और तीन फरार

गिरफ्तार बदमाश कुल्लू यादव उर्फ धाकड़ 


* गिरफ्तार बदमाशों से लूटी हुई ज्वेलरी , नगदी , बाइक तथा भारी मात्रा में असलहा व कारतूस आदि बरामद


बदमाश पकड़ने वाली पुलिस टीम को एसपी ने दिया ₹25000 का नगद इनाम


शिकोहाबाद ( फिरोजाबाद ) उत्तर प्रदेश 4 जनवरी 2021


                शिकोहाबाद - नसीरपुर - बटेश्वर रोड पर स्थित एक पेट्रोल पंप पर डकैती की एक वारदात को अंजाम देने जा रहे बदमाशों से शिकोहाबाद पुलिस की मुठभेड़ हो गई । मुठभेड़ के बाद धाकड़ गैंग के चार कुख्यात बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गए , जबकि तीन बदमाश फरार होने में सफल रहे । पकड़े गए बदमाशों से पुलिस ने लूटी हुई ज्वेलरी , नगदी , बाइक तथा भारी मात्रा में कारतूस और सलाह आदि सामान को पुलिस ने बरामद करने का दावा किया है । पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए चारों बदमाशों को जेल भेज दिया ।

‌       

गिरफ्तार बदमाश कुल्लू यादव उर्फ धाकड़
          

            पुलिस से प्राप्त प्रेस नोट के मुताबिक शिकोहाबाद - नसीरपुर - बटेश्वर मार्ग पर स्थित राजबीर सिंह नाम के एक पेट्रोल पंप पर डकैती की योजना को अंजाम देने के लिए जा रहे बदमाशों को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेर लिया । जब पुलिस ने बदमाशों को ललकारा तो आरोप है कि बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर गोली चला दी , तो जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई और किसी तरह घेर - घोटकर चार बदमाशों को पकड़ लिया । बाकी तीन बदमाश फरार होने में कामयाब हो गए । पकड़े गए चारों बदमाशों में  कुल्लू यादव @ धाकड़ 2. अजय यादव 3. आकाश यादव 4. राहुल यादव है जो धाकड़ गैंग के बताए गए हैं । तथा बदमाशों मे राम शंकर यादव@ शंकरिया 2. विकास यादव@ काला 3. कैलाश यादव पुलिस को चकमा देकर फरार हो गये ।



           फिरोजाबाद के एसपी अजय कुमार पांडे ने बताया की गिरफ्तार बदमाशों की निशानदेही और कब्जे से जनपद के तीन थाना क्षेत्रों (थाना मक्खनपुर, थाना नगला ख़ंगर और थाना शिकोहाबाद) में हुई लूटों से संबंधित मोटर साइकिल , मोबाइल , नक़दी और आभूषण बरामद किये गये है । घटना की जानकारी देते हुए फिरोजाबाद एसपी अजय पांडे 👇



          गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से 4 असलाह , 20 कारतूस , 04 अदद कंट्री मेड (तमंचा) 315 बोर , 20 नग ज़िन्दा कारतूस 315 बोर तथा लूट के सामान से एक मंगलसूत्र व 50600 रूपये की नगदी ,1 अदद काली पल्सर , एक वीवो कम्पनी का मोबाइल फ़ोन ,‌ लूट की घटना में प्रयुक्त सफ़ेद अपाचे बिना नम्बर की बाइक , तथा हीरो हौंडा कंपनी की लाल रंग की बिना नंबर वाली एक संदिग्ध बाइक को भी पुलिस ने बरामद करने का दावा किया है । 

एसपी फिरोजाबाद


एसपी कुमार पांडे ने यह भी बताया कि गिरफ़्तार चारों बदमाशों से सघन पूछताछ करके इन्हें जेल भेज दिया गया है ।  गिरफ़्तारी करने वाली टीम को एसपी अजय कुमार ने रूपया 25,000/- के ईनाम से नवाज़ा है।


No comments:

Post a Comment