Advertisement

फतेहाबाद टोहाना सीआईए पुलिस को मिलीं बहुत बड़ी सफलता लाखों रुपए के जेवरात व 25000 रुपए की नकदी बरामद की न्यू प्रभाकर कालोनी चोरी के मामले में रिमांड के दौरान की बड़ी सफलता हासिल


 

फतेहाबाद टोहाना सीआईए पुलिस  को मिलीं बहुत बड़ी सफलता लाखों रुपए के जेवरात व 25000 रुपए  की नकदी बरामद की न्यू प्रभाकर कालोनी चोरी के मामले में रिमांड के दौरान की बड़ी सफलता हासिल

सलाम खाकी न्यूज़


फतेहाबाद, 2 जनवरी। सीआईए टोहाना पुलिस ने कसाई साधु राम के नेतृत्व में पुलिस टीम तत्परता दिखाते हुए टोहाना की न्यू प्रभाकर कालोनी स्थित एक मकान सें हुई नकदी और जेवरात चोरी के आरोप में चण्डीगढ़ रोड टोहाना से संदीप, अंकुश व दीपक




निवासी राज नगर टोहाना को गिरफ्तार कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था। रिमांड के दौरान पुलिस ने आरोपियों से चोरी किए




जेवरात सवा 8 तोले सोना, 460 ग्राम चान्दी बरामद की है। जबकि पुलिस ने आरोपियों से रिमांड से पहले 25 हजार रुपये की नगदी बरामद की थी। तीन





आरोपियों को आज कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में हिसार भेजा जाएगा। पुलिस ने बिते 27 दिसम्बर को प्रदीप कुमार की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज किया था।

सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट

---------------------

No comments:

Post a Comment