फतेहाबाद पुलिस ने रुपये छीनने के आरोप में एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार, छीने गये रुपये किए बरामद
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद, 4 दिसम्बर। सीआईए टोहाना पुलिस ने छीना झपटी मामलें मे कार्यवाही करते हुए रुपये छीनने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से छीने गये रुपये भी बरामद किए है। गिरफ्तार किए व्यक्ति ईश्वर सिहं निवासी टोहाना को आज पुलिस ने
कोमें पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में हिसार जेल भेज दिया। मामले में राजनगर टोहाना निवासी जरनैल सिहं अपने निजी काम से टोहाना शहर की तरफ जा रहा था। उसी समय रस्ते में उक्त आरोपी बाइक पर आया और जरनैल सिहं को रोककर उससे नगदी छीन ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी। आरोपी को कल पुलिस ने किला मोहल्ला टोहाना से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयोग बाइक व छीनी गई नगदी को बरामद किया है।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहबाद से
ब्यूर चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट

No comments:
Post a Comment