फतेहाबाद पुलिस ने युवक की हत्या करने के आरोप में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार,
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद, 4 दिसम्बर। सदर फतेहाबाद पुलिस ने गांव नूरकी अहली में एक युवक की हत्या के मामले में दो आरोपियों को हांसपुर चौक, फतेहाबाद से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान बलबीर चंद उर्फ छिन्दा व सुमित कुमार उर्फ गोल्डी निवासी नूरकी अहली क
तौर पर हुई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया जहां से सुमित कुमार उर्फ गोल्डी को पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। मृतक युवक निशांत निवासी दयानंद कालोनी हिसार के के परिजनों ने आरोप लगाया था कि युवती के परिजनों ने युवक को फोन कर गांव नूरकी अहली में बुलाया और पीटकर उसकी हत्या कर दी है। पुलिस इस मामले में पहले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहबाद से
ब्यूर चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment