Advertisement

फतेहाबाद पुलिस ने गोदाम से अनाज चोरी के आरोपी को किया गिरफ्तार, चोरी किया अनाज बरामद


 फतेहाबाद पुलिस ने गोदाम से अनाज चोरी के आरोपी को किया गिरफ्तार, चोरी किया अनाज बरामद

फतेहाबाद, 1 दिसम्बर। थाना भट्टूकलां पुलिस ने गोदाम से अनाज चोरी मामले में कार्यवाही करते हुए चोरी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। चोरी के आरोप में पकड़े गये व्यक्ति की पहचान रोहताश उर्फ ताशी निवासी पीलीमंदोरी के रुप में हुई है। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी किया अनाज बरामद किया है। आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक  



हिरासत हिसार जेल भेजा जाएगा। गौरतलब है कि पीलीमंदोरी निवासी जगतपाल ने अपने गोदाम से अनाज चोरी होने बारे उक्त व्यक्ति के खिलाफ भट्टूकलां थाना में चोरी का मामला दर्ज कथा। पुलिस ने इस मामले में कार्यवाही करते हुए 

चोरी के आरोपी को कल पीलीमंदोरी से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पुलिस को 5 कट्टे मैथी, 3 कट्टे सरसों व 2 कट्टे चना अपने घर से बरामद करवाये है।

सलाम खाकी न्यूज़ फतेहबाद से

 ब्यूरो चीफ़ 

उजागर सिंह की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment