फतेहाबाद टोहाना पुलिस DSP बिरम सिह के नेतृत्व पुलिस ने 3000 नशीली गोलियों सहित बाईक सवार को किया गिरफ्तार, कोर्ट में पेश कर लिया पुलिस रिमांड पर
सलाम खाकी न्यूज
फतेहाबाद, 7 नवम्बर। शहर टोहाना पुलिस ने नशीली दवाओं की तस्करी करने के आरोप में बाइक सवार युवक को भारी मात्रा में नशीली गोलियों सहित गिरफ्तार किया है। पकड़े गए
युवक ने अपना नाम संजू निवासी बस्ती जाखल के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कोर्ट में पेश किया जहां से उसे पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया है। जानकारी देते हुए टोहाना डीएसपी
बिरम सिहं ने बताया कि चण्डीगढ़ रोड पुलिस चौकी की टीम एसआई साधुराम के नेतृत्व में रेलवे पुल, भाखड़ा नहर पुल पर गश्त व नाकाबंदी के दौरान पुलिस को टोहाना की तरफ से एक
पर उसे काबू कर लिया और उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से एक प्लास्टिक बैग से 3 हजार नशीली प्रतिबंधित गोलियां बरामद हुई।
सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से
ब्युरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment