Advertisement

इत्तेफाकिया हादसे में झुलसने से एक व्यक्ति की मौत


 

इत्तेफाकिया हादसे में झुलसने से एक व्यक्ति की मौत 

सलाम खाकी न्यूज 

बहादुरगढ़ 


किसान आंदोलन के दौरान बहादुरगढ़ बाईपास क्षेत्र ग्रीन बेल्ट सेक्टर 9 नजफगढ़ रोड  फ्लाईओवर बहादुरगढ़ में 28/29 नवंबर की रात को हुए इत्तेफाकिया हादसे में एक व्यक्ति की झुलसने से मौत हो गई। मामले की सूचना पर स्थानीय पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक झज्जर श्री राजेश दुग्गल आईपीएस ने बताया कि प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक जनक राज पुत्र प्रीतम सिंह उम्र करीब 65 वर्ष निवासी धनवाला मंडी जिला बरनाला 


पंजाब अपने साथियों हरप्रीत, गुरप्रीत , गुरजंट निवासी धनवाला मंडी बरनाला पंजाब के साथ बहादुरगढ़ में उपरोक्त स्थान पर आए थे। जो बहादुरगढ़ में नजफगढ़ फ्लाईओवर के पास खराब हुए ट्रैक्टर को ठीक करने के लिए रात्रि करीब 11:30 बजे आए थे। मृतक मकैनिक था व उसके साथी मकैनिक तथा किसान हैं। इस दौरान जनकराज अपनी स्विफ्ट गाड़ी एचआर 26 बी एम 1236 में सो गया था। रात करीब 1:30 बजे गाड़ी में शार्ट सर्किट के कारण अचानक आग लग गई। उसके साथियों और वहां मौजूद किसानों ने आग को बुझाने का प्रयास किया और आग को बुझाया। आग लगने के कारण झुलसने से उसकी गाड़ी के अंदर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची। जहां उसके साथियों ने पुलिस को बताया कि हम पंजाब से रात्रि को आए थे। ट्रैक्टर को ठीक करने के लिए आए थे। 



जनकराज पास में स्विफ्ट गाड़ी में सो गया था। बाकी ट्रैक्टरों में सो गए थे। यह एक इत्तेफाकिया हादसा है। इसमें किसी का कोई कसूर नहीं है। स्थानीय पुलिस द्वारा उपरोक्त हादसे में हुई एक व्यक्ति की मौत के मामले में नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। मृतक के शव को आगामी कार्यवाही हेतु शव 



गृह बहादुरगढ़ में रखवाया गया है। मृतक के वारिसों के आने का इंतजार है। मौका पर सीन ऑफ क्राइम टीम, डीएसपी बहादुरगढ़ पवन कुमार तथा एसडीएम बहादुरगढ़ मौजूद हैं। हादसे के कारणों की गहनता से जांच की जा रही है।


सलाम खाकी न्यूज से 

ब्युरो चीफ़ 

उजागर सिंह की रिपोर्ट 

No comments:

Post a Comment