Advertisement

एसडीएम नवीन कुमार ने पराली न जलाने का आह्वान करते हुए दूसरों को जागरूक करने की. अपील की -गांव पिरथला में एसडीएम इलेवन और किसान क्रिकेट क्लब की टीम के बीच क्रिकेट मैच आयोजित


 एसडीएम नवीन कुमार ने पराली न जलाने का आह्वान करते हुए दूसरों को जागरूक करने की. अपील की

-गांव पिरथला में एसडीएम इलेवन और किसान क्रिकेट क्लब की टीम के बीच क्रिकेट मैच आयोजित


सलाम खाकी न्यूज 

टोहाना, 9 नवम्बर।

पराली न जलाने और पर्यावरण बचाने के उद्देश्य सेेे गांव पिरथला में एसडीएम इलेवन और किसान क्रिकेट क्लब की टीम के बीच में दोस्ताना क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एसडीएम नवीन कुमार ने क्रिकेट मैच खेलते हुए युवाओं तथा ग्रामीणों को पराली न जलाने का आह्वान करते हुए दूसरों को भी जागरूक करने की अपील की। उन्होंने कहा कि इस वर्ष किसानों में जागरूकता की वजह से पराली 



जलाने वालों की संख्या में काफी कमी आई है। उन्होंने कहा कि पराली जलाने से पैदा हुए धुएं के कारण पर्यारवरण प्रदूषित होता है। एसडीएम ने उपस्थित लोगों को फसल अवशेषों का सही प्रबंधन करने के लिए कृषि यत्रों पर अनुदान बारे भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में पराली के धुएं से दमे के रोगियों में बढ़ोतरी होती है तथा जमीन की उर्वरा शक्ति भी नष्ट होती है। फसली अवशेष जलाने से जमीन के लिए जरूरी कीट भी नष्ट हो जाते है। उन्होंने आसपास की कृषि भूमि का निरीक्षण किया।

सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से

 जिला प्रभारी 

उजागर सिंह की रिपोर्ट 

No comments:

Post a Comment