ललितपुर न्यूज:- महारानी लक्ष्मी बाई का त्याग और बलिदान जन-जन को देश प्रेम और राष्ट्र सेवा का सन्देश देता रहेगा- विशाल जैन पवा
दीपांजलि पर बुंदेलखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के तत्वाधान में ऑनलाइन बेबीनार का आयोजन
रानीलक्ष्मीबाई एवं इन्दिरा गांधी की जयंती पर दीपांजलि महोत्सव का आयोजन।
ललितपुर। विकास खण्ड मड़ावरा अंतर्गत संकुल केंद्र पारौल के कम्पोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय गुरयाना में देश की आजादी के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम 1857 की क्रांति में बुंदेलखंड का परचम फहराने वाली वीरांगना झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के 193 वें एवं देश की पहली महिला प्रधानमंत्री आयरन लेडी भारत रत्न श्रीमती इन्दिरा गांधी के 114 वें अवतरण दिवस पर दीपांजलि महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में महिला सशक्तिकरण की आदर्श, देश के महान व्यक्तित्व नारीशक्ति की प्रतिमूर्ति महारानी लक्ष्मीबाई एवं पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के चित्र के समक्ष दीपक एवं मोमबत्ती जलाकर विनयांजलि समर्पित की। तत्पश्चात दीपांजलि कार्यक्रम के अंतर्गत बुंदेलखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के तत्वाधान में ऑनलाइन विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। वक्ताओं ने वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई के जीवन चरित्र एवं 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम और देश की आज़ादी में उनकी गौरवगाथा पर प्रकाश डाला। जिला प्रवक्ता विशाल जैन पवा ने कहा महारानी लक्ष्मी बाई का त्याग और बलिदान हम सभी को देश प्रेम और राष्ट्र सेवा का सन्देश देता रहेगा। जिला अध्यक्ष मनोहर सिंह बुंदेला ने कहा यह दीपांजलि कार्यक्रम नारी शक्ति के सम्मान को समर्पित है। अन्य वक्ताओं में संतोष कुशवाहा, संध्या, अनीता तिवारी, विनीता पाठक, हाकम सिंह, महामंत्री गजराज परमार, उपाध्यक्ष आज़ाद सिंह, सुरेंद्र यादव, कोषाध्यक्ष राम प्रकाश तिवारी, संयुक्त महामंत्री अंकित जैन, संगठन मंत्री रवि वर्मा, प्रचार मंत्री सुरेश निरंजन, मीडिया प्रभारी राजेंद्र यादव, अमित जैन, राजेंद्र सिंह, पुष्पेन्द्र यादव, किरन शिवहरे, राजेश निरंजन, अरिहंत जैन, प्रमोद नायक आदि ने श्रद्धांजलि समर्पित की। संचालन विशाल जैन एवं आभार व्यक्त नरेंद्र प्रताप सिंह ने किया।
प्रदेश ब्यूरो पत्रकार पत्रकार इन्द्रपाल सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment